
नक्सल उन्मूलन अभियान के (CG naxal eradication) तहत जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम व आस-पास रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दुलेड़ के पास जंगल में सादे वेश-भूषा धारण किये हुए कुछ संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने 10 व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ करने पर इनमें एक लाख के इनामी माड़वी बुस्का सहित , माड़वी जोगा, पदाम जोगा, सोड़ी गंगा, माड़वी हुंगा, सोड़ी मूड़ा , मड़कम देवा, मड़कम हिंगा, वेट्टी हुंगा सहित दस को गिरफ्त में लिया गया है।
Sukma Naxal: गिरफ्तार हुए नक्सलियों पर हत्या, अपहरण, रास्ता काटना सहित कई वारदात में शामिल होने का आरोप है। इसके साथ ही दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर से दो मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। सोमवार को अरनपुर थाना क्षेत्र के नीलावाया केशापारा और पोटाली की ओर पुलिस पार्टी सर्चिंग (Operation Surya Kiran CG Naxal News) के लिए गई हुई थी। वापसी के दौरान केशापारा पोटाली के पास रोड़ के लिए निकाले गए मुरूम गड़ढा मोड़ के दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छिप रहे थे। इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हुंगा व जोगा कुड़ामी बताया। साथ ही कहा कि वे पोरदेम मिलिशिया सदस्य के पद पर सक्रिय हैं। दोनों के कब्जे (Sukma Maoist) से आईईडी, डेटोनेटर, वायर बरामद किया है। इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
Updated on:
22 May 2024 10:08 am
Published on:
22 May 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
