scriptOMG! इस गांव में बेटी की शादी पर दहेज में दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप, ना देने पर टूट जाता है रिश्ता, जानें क्या है वजह | Gauria community of MP give poisonous snakes in dowry | Patrika News
अजब गजब

OMG! इस गांव में बेटी की शादी पर दहेज में दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप, ना देने पर टूट जाता है रिश्ता, जानें क्या है वजह

मध्य प्रदेश के गौरिया समुदाय के लोग अपने दामाद को दहेज में 21 जहरीले सांप देते हैं

Nov 05, 2020 / 12:37 pm

Pratibha Tripathi

poisonous snakes in dowry

poisonous snakes in dowry

नई दिल्ली। बेटी की शादी को करने के बात सामने आए तो हर पिता के सामने दहेज को लेकर माथे पर चिंता की लकीर बन जाती है। क्योंकि आज के समय में लड़के वालों की मुंहमांगी रकम देनेमें हर पिताके पसीने छूट जाते है। लेकिन अगर हम बात करें कि कुछ लोग दहेज में इन मांगो की जगह जहरीले सांप देकर दहेज की इस रिवाज को पूरा करते है। तो यह बात जानकर आपको हैरानी तो होगी ही, लेकिन यह सौ फीसदी सच है। यह प्रथा का चलन हमारे ही देश में मध्य प्रदेश के एक विशेष समुदाय में की जाती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

मध्य प्रदेश में बसे गौरिया समुदाय के लोग इस परंपरा को सदियों से करते आ रहे है। यहां कि जनजाति के लोग अपनी बेटी की शादी करने के बाद दामाद को 21 जहरीले सांप देते हैं। मान्यता यह भी कि जो लोग अपनी बेटी को शादी में सांप नहीं दे पाते है, तो बेटी के साथ जुड़ा रिश्ता टूट जाता है। कहते हैं कि बेटी की शादी तय होते ही पिता दहेज देने के लिए सांप पकड़ना शुरू कर देता हैं। जिसमें गेंहुअन जैसे जहरीले सांप ज्यादा मात्रा में दिए जाते हैं। यहां तक कि इनके घर के बच्चें भी इन जहरीले सांपों के साथ खेलते नजर आते हैं।

दरअसल, इस समुदाय के लोगों का मुख्य पेशा सांप पकड़ना है और वो उन्हें लोगों को दिखाकर पैसा कमाते हैं।इस समुदाय में सांपों को सुरक्षित रखने के लिए कड़ा नियम भी बनाया गया है। कहते हैं कि अगर सांप इनके पिटारे में मर जाता है, तो पूरे परिवार के लोगों को मुंडन कराना पड़ता है। साथ ही समुदाय के सभी लोगों को भोज करना पड़ता है।

Home / Ajab Gajab / OMG! इस गांव में बेटी की शादी पर दहेज में दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप, ना देने पर टूट जाता है रिश्ता, जानें क्या है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो