scriptजानिए क्यों इस शहर में हर वक्त डर के साये में जीते हैं लोग, मौत कभी भी दे सकती है दस्तक | Know why people live in this city under fear all the time | Patrika News
अजब गजब

जानिए क्यों इस शहर में हर वक्त डर के साये में जीते हैं लोग, मौत कभी भी दे सकती है दस्तक

मेट्समोर को कभी दुनिया का सबसे खतरनाक न्यूक्लियर पावर प्लांट बताया गया था
यहां को लोग आज भी सहमे हुए रहते हैं

Jan 06, 2020 / 12:24 pm

Prakash Chand Joshi

Know why people live in this city under fear all the time

Know why people live in this city under fear all the time

नई दिल्ली: दुनिया में कई ऐसे शहर हैं जिन्हें बेहद सुरक्षित माना जाता है, जो लोग यहां नहीं रह पाते वो यहां रहने के लिए तरसते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का एक ऐसा शहर भी है जो हर वक्त मौत की दहलीज पर खड़ा रहता है? यहां के लोग हर वक्त डर के साए में रहते हैं? शायद नहीं, लेकिन चलिए हम आपको एक ऐसे ही शहर के बारे में बताने जा रहे हैं।

home1.png

ये है दुनिया का सबसे डरावना और रहस्यमय जंगल, एक बार जो अंदर गया फिर कभी नहीं आता लौटकर वापस!

दरअसल, मेट्समोर को कभी दुनिया का सबसे खतरनाक न्यूक्लियर पावर प्लांट ( nuclear power plant ) बताया गया था। ऐसा इसलिए क्यों कि ये भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। ये अर्मेनिया की राजधानी येरेवन से सिर्फ 35 किलोमीटर यानि 22 मील की दूरी पर स्थित है। यहां से टर्की की सरहद के उस पार बर्फ से ढंके माउंट अरारात की झलक दिखती है। वहीं साल 1988 में सब कुछ बदल गया और 6.8 तीव्रता के भूकंप ने अर्मेनिया में तबाही मचा दी। भूकंप में लगभग 25 हजार लोग मारे गए थे। वहीं सुरक्षा कारणों के चलते परमाणु बिजली घर को बंद कर देना पड़ा।

home2.png

परमाणु बिजलीघर बंद हो जाने पर अर्मेनिया सरकार को भारी बिजली संकट का सामना करना पड़ा था। पूरे देश में बिजली सप्लाई की राशनिंग करनी पड़ी थी। लोगों को दिन में सिर्फ़ एक घंटे बिजली सप्लाई दी जाती थी। वहीं इस भूकंप के बाद यहां सब कुछ बदल गया। आज मेट्समोर की आबादी करीब 10,000 लोगों की है, जिनमें ढेर सारे बच्चे हैं। रिएक्टर के कूलिंग टावर से करीब पांच किलोमीटर दूर बने अपार्टमेंट में रहने वाले लोग बिजली की कमी और प्लांट के संभावित खतरे के बीच संतुलन साधे हुए हैं। इस शहर को मरम्मत की जरूरत है। यहां की छतें टपकती हैं। पुराने रेडिएटर को काटकर बेंच बनाई गई है। ऐसे में यहां के लोग हमेशा ही डर के साए में जीते हैं।

Home / Ajab Gajab / जानिए क्यों इस शहर में हर वक्त डर के साये में जीते हैं लोग, मौत कभी भी दे सकती है दस्तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो