नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2023 04:04:42 pm
Tanay Mishra
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने खुद के टाइम ट्रैवलर होने का दावा किया है। साथ ही उस शख्स ने इस साल के लिए एक अजीब भविष्यवाणी भी की है। इस भविष्यवाणी को सुनकर किसी को भी हैरानी हो सकती है।
आज के इस दौर में लोग सोशल मीडिया (Social Media) का जमकर इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में पूरी दुनिया जैसे सिमट सी गई है। सोशल मीडिया पर आए दिन ही कई चीज़ें देखने को मिलती हैं। इनमें कुछ तो बेहद ही अजीब होती हैं। सोशल मीडिया के होने से लोगों को एक प्लेटफॉर्म मिल गया है और आए दिन लोग ऑनलाइन अजीब बातें और दावें करते रहते हैं। हालांकि इन दावों में ज़्यादा सच्चाई नहीं होती, पर इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे करने वाले लोगों की कमी नहीं है। हाल ही में इसी तरह का एक और अजीब मामला सामने आया है। टिकटॉक पर एक शख्स ने एक अजीब दावा करते हुए इस साल के लिए एक बेहद ही अजीबोगरीब भविष्यवाणी की है।