scriptइस कंपनी में चार दिन होता है काम, सैलरी मिलती है पांच दिन की | This company has four days work | Patrika News
अजब गजब

इस कंपनी में चार दिन होता है काम, सैलरी मिलती है पांच दिन की

इस कंपनी में होते हैं चार दिन के वर्किंग आर्स
वेर्सा अपने कर्मचारियों को देती है चार दिन की बजाए पांच की सैलरी
ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ने इस कंपनी के कर्मचारियों के रिएक्शन पर किया रिसर्च

May 17, 2019 / 01:19 pm

Deepika Sharma

company

इस कंपनी में चार दिन होता है काम, सैलरी मिलती है पांच दिन की

नई दिल्ली। कंपनियां (company ) अपने कर्मचारियों को काम के मुताबिक सैलरी ( salary ) देती हैं। कर्मचारी जितने दिन ऑफिस ( office )में काम करता है, उसी अनुसार सैलरी दी जाती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी, दुनिया में एक ऐसी कंपनी भी है, जहां कर्मचारी केवल 4 दिन काम करते हैं, लेकिन सैलरी उन्हें पांच दिन की दी जाती है। जी हां, वर्सा नाम कंपनी के कर्मचारियों को रविवार ( Sunday ) और शनिवार ( Saturday ) के अलावा बुधवार ( Wednesday ) को भी ऑफ दिया जाता है। लेकिन कंपनी उन्हें पांच दिन की सैलरी देती है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) की वेर्सा कंपनी डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) करती है। कर्मचारियों को शनिवार और रविवार के अलावा बुधवार को भी ऑफ देना कंपनी ने पिछले साल से लागू किया है। यहां कर्मचारी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को ही ऑफिस जाते हैं और कंपनी उन्हें चार दिन के बजाए पांच दिन की सैलरी देती है। हां अगर बुधवार के दिन किसी ग्राहक को जरूरी काम हो, तो कर्मचारी फोन पर उनकी समस्या का हल करते हैं।
इस कारण नहीं दिए लगातार तीन ऑफ

गौरतलब है कि कंपनी का एेसे करने के पीछे का मक्सद सिर्फ इतना था कि वेर्सा के कर्मचारी रविवार के ऑफ के बाद सोमवार के दिन वाली फ्रेश-फिलिंग को महसूस करें। इस कारण ही सप्ताह को दो हिस्सों में बांटने का फैसला लिया। हालांकि कंपनी की सीइओ ब्लैकहेम लगातार कर्मचारियों को तीन दिन का लंबा वीकेंड नहीं देना चाहती थीं, एेसा इसलिए था कि वह डरती थी कि कर्मचारी लंबे वीकेंड के कारण उनमें आलस और काम के प्रति लापरवाही की भावना ना आ जाए। जिसके कारण कंपनी के उत्पादकता और ग्राहकों से संबंधों पर भी असर पड़ता।
company
गुरुवार के ऑफ से हो जाते हैं तरोताजा

ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में एचआर मैनेजमेंट के प्रोफेसर जरॉड हैर ने अपने रिसर्च के लिए वेर्सा के कर्मचारियों से बात की और पाया कि वे बुधवार की छुट्टी का सबसे ज्यादा आनंद लेते हैं। वो कहते हैं, “बुधवार की छुट्टी का मतलब है कि आप गुरुवार को तरोताजा होकर आएंगे और उनकी उत्पादकता बढ़ेगी।”
कंपनी को हुआ 40 फीसदी का फायदा

श्रॉवेन के अनुसार- कंपनी का ये लचीलापन कर्मचारियों को पसंद आ रहा है। इसलिए वे पूरी कोशिश रहती हैं कि सभी काम सिस्टमेटिक तरीके से पूरे किए जाएं। दरअसल, कर्मचारी एक हफ्ते के काम की प्लानिंग पहले से ही कर लेते हैं। वहीं कंपनी के सीइओ काश ब्लैकहैम का कहना है इस लचीलेपन के कारण कंपनी को 40 फीसदी का फायदा हुआ है। जो पहले से तीन गुना है।

Home / Ajab Gajab / इस कंपनी में चार दिन होता है काम, सैलरी मिलती है पांच दिन की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो