scriptये है एक ऐसी जगह जहां राष्ट्रपति भवन से भी ज्यादा है सुरक्षा, दिन-रात इतने सैनिक करते हैं निगरानी | this is most secure place in america | Patrika News
अजब गजब

ये है एक ऐसी जगह जहां राष्ट्रपति भवन से भी ज्यादा है सुरक्षा, दिन-रात इतने सैनिक करते हैं निगरानी

ये जगह हर किसी को हैरान करती है
दिन-रात हेलिकॉप्टर से होती है निगरानी

Jul 09, 2019 / 03:59 pm

Prakash Chand Joshi

america

ये है एक ऐसी जगह जहां राष्ट्रपति भवन से भी ज्यादा है सुरक्षा, दिन-रात इतने सैनिक करते हैं निगरानी

नई दिल्ली: वैसे तो कोई भी देश सभी मायनों में काफी सुरक्षित होता है। लेकिन बात जब भी सबसे सुरक्षित जगह की आती है तो हर देश के राष्ट्रपति भवन ( President House ) का इसमें पहला स्थान होता है। लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां राष्ट्रपति भवन से भी ज्यादा एक सुरक्षित जगह है। इस इमारत की सुरक्षा में दिन-रात हेलीकॉप्टर ( helicopter ) लगे रहते हैं। ज्यादा हैरान मत होइए बताते हैं आपको उस जगह के बारे में।

 

america

कहां है ये जगह

दरअसल, अमेरिका ( America ) में एक ऐसी इमारत है, जिसकी सुरक्षा राष्ट्रपति भवन से भी ज्यादा होती है। इस इमारत का नाम है फोर्ट नॉक्स। ये एक अमेरिकी आर्मी की एक पोस्ट है, जो कि केंटुकी राज्य में है और ये एक लाख नौ हजार एकड़ में फैली हुई है। इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारतों में से एक माना जाता है। इसकी छत पूरी तरह से बम प्रूफ है। इस पर किसी भी तरह के बम धमाके का कोई असर नहीं होता। इसके अलावा इसके चारों ओर कई तरह के अलार्म सिस्टम भी लगे हैं। इसकी सुरक्षा बंदूकों से लैस अपाचे हेलीकॉप्टर करते हैं। बिना विशेष आज्ञा के इमारत तो काफी दूर की बात है, इस जगह के आसपास भी कोई नहीं जा सकता।

america

कब हुआ था निर्माण

साल 1932 में इस इमारत का निर्माण अमेरिकी आर्मी द्वारा किया गया था। यहां की सुरक्षा इतनी कड़ी है कि यहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। ये इमारत चारों तरफ से दीवारों को घिरी हुई है, जो कि काफी मजबूत मोटी ग्रेनाइट से बनी है। इसकी सुरक्षा में करीब 30 हजार अमेरिकी सैनिक दिन-रात लगे हुए हैं। दरअसल, यहां इतनी सिक्योरिटी इसिलए है क्योंकि ये एक गोल्ड रिजर्व है, जिसमें लगभग 42 लाख किलो सोना रखा हुआ है। इसके अलावा यहां अमेरिकी स्वतंत्रता का असली घोषणा पत्र, गुटेनबर्ग की बाइबिल और अमेरिकी संविधान की असली कॉपी जैसी अतिमहत्वपूर्ण चीजें भी मौजूद हैं। यहां का दरवाजा 2 टन का है, जो कि एक कोड द्वारा ही खुलता है।

Home / Ajab Gajab / ये है एक ऐसी जगह जहां राष्ट्रपति भवन से भी ज्यादा है सुरक्षा, दिन-रात इतने सैनिक करते हैं निगरानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो