12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचपन से था सपना, एमबीए करने के बाद बनी पॉर्न स्टार

एलिक्स लिंक्स को बचपन से आकर्षित करती थी पॉर्न फिल्में, एमबीए पूरी करने के बाद लिंक्स अपनी कॉर्पोरेट जॉब छोड़कर पॉर्न स्टार बन गई

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Feb 25, 2016

porn star alix lynx is MBA

porn star alix lynx is MBA

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क की 26 साल की ने यूं तो डिजीटल मार्केटिंग में एमबीए किया हुआ है परन्तु जब करियर चुनने की बात आई तो उन्होंने सभी ऑफर्स को धता बताकर पोर्न स्टार बनना चुना। एलिक्स के उसने बार-बार नौकरियों से बर्खास्त किए जाने से तंग आकर फुलटाइम पॉर्न स्टार बनने का फैसला किया और आज वह अपने निर्णय से खुश है।

एक ऑनलाइन टेब्लॉयड मैग्जीन से बात करते हुए एलिक्स ने कहा कि, जब मैं टीनेजर थी तब ही मुझे लगता था कि पॉर्न कुछ खास है और मैं इसे करना चाहती थी। मेरे कुछ दोस्तों को इसके बारे में पता भी था। मैं एक दोस्त के साथ प्लेबॉय मैगजीन आई। उस उम्र में मैं प्लेबॉय को पसंद करती थी। मुझे लगता था कि इस मैगजीन में आने वाली लड़कियां कितनी खूबसूरत हैं।

एलिक्स ने आगे की कहा कि मैं भी इन्हीं पॉर्न स्टार्स की तरह बनना चाहती थी। कुछ सालों तक पॉर्न स्टार बनने का मेरा यह सपना गोपनीय रहा। मैं एक पारंपरिक शहर से थी। जहां जीवन के प्रचलित रास्तों पर चलना जरूरी माना जाता है। मुझसे भी यही अपेक्षा की गई थी कि मैं कॉलेज जाऊं और कोई सिंपल सी नौकरी करूं।

एलिक्स ने बताया कि उसने 16 साल की उम्र में ही वर्जिनिटी को अलविदा कह दिया था। परन्तु तब भी वह पॉर्न स्टार बनने के अपने सपने को सार्वजनिक नहीं कर पाई। अपनी पढ़ाई पूरी कर ने के बाद एलिक्स ने कुछ दिनों तक एक पीआर फर्म में एक असिस्टेंट का काम किया। इसके बाद एलिक्स को अकाउंट एक्जेक्युटिव तथा सोशल मीडिया मैनेजर कन्सल्टेंट के रूप में प्रमोट किया गया। इसके बाद उसने नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके चलते वह भारी डिप्रेशन में आ गई। इस घटना ने उसे हमेशा के लिए बदल दिया। उसने कैम-गर्ल साइट्स पर जाना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने अपना अकाउंट क्रिएट किया।

एलिक्स ने कहा 'मैं खुद से क्या उम्मीद कर रही थी इसका कोई आइडिया मेरे पास नहीं था। जब आप बिल्कुल नई लड़की हैं तो लोग खूब प्यार करते हैं। उन्हें लगता है कि सब कुछ नया है। अकाउंट क्रिएट करते ही मुझे काफी तवज्जो मिली। जब मुझे कैमरे पर तीन घंटे के लिए करीब 287 पाउंड (27343.44 रुपये) मिले तो मैंने खुद से सवाल किया कि क्यों फुल टाइम के लिए डेस्क जॉब किया जाए जहां एक हफ्ते में 650 पाउंड मिलते हैं?'

गत वर्ष अगस्त में एक उसके फेसबुक फ्रेंड ने एक वायरल विडियो शेयर किया था। इस विडियो में अलिक्स ओरल सेक्स करते दिख रही थीं। यह वीडियो वायरल हो गया और एलिक्स को तारीफें मिली। अपने वीडियो पर आई त्वरित और सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित एलिक्स ने अपने परिवार और दोस्तों की आपत्तियों को किनारे करते हुए खुद को फुल टाइम पॉर्न स्टार बना डाला। उसने कहा कि आज मैं अपने इस फैसले से खुश हूं और मेरे परिवार ने हालांकि मेरे फैसले का जमकर विरोध किया फिर भी वो किसी न किसी रूप में मेरे साथ है।

ये भी पढ़ें

image