बनने का मतलब सिर्फ यह नहीं कि लाल रंग की ड्रेस पहनी और सफेद दाढ़ी मूंछ लगाकर निकल पड़े लोगों के बीच। यह गंभीर काम है और इसके लिए कुछ लोग बकायदा प्रशिक्षण लेते हैं। सांता क्लाज की ड्रेस में क्लास में बैठे ये लोग प्रोफेशनल सांता बनने की ही तैयारी कर रहे हैं।
अमरीका के कोलोराडो की कंपनी विशेष कार्यक्रम चलाती है, जिसमें सांता क्लाज को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया जाता है। जिससे वे बच्चों से सही व्यवहार करें और क्रिसमस के मौके पर खुशियां बांट सकें, उन्हें हंसा सकें।
यह भी खास
प्रशिक्षण लेने वालों में ज्यादातर अभिनेता, स्कूल टीचर, खिलौने बनाने वाले लोग होते हैं। कुछ लोग अलग अनुभव के लिए भी ट्रेनिंग लेते हैं। कई प्रशिक्षित सांता अब अपना खुद का स्कूल फॉर सांता खोल चुके हैं।