18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन क्लासेज में सिखाया जाता है, कैसे बने हैप्पी सांता क्लॉज

क्लास में तैयार होते हैं प्रोफेशनल सांता ताकि बच्चों को क्रिसमस में खिलौनों के साथ मिल सके दोगुनी खुशी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 25, 2015

how to be a santa classes

how to be a santa classes

सांता
बनने का मतलब सिर्फ यह नहीं कि लाल रंग की ड्रेस पहनी और सफेद दाढ़ी मूंछ लगाकर निकल पड़े लोगों के बीच। यह गंभीर काम है और इसके लिए कुछ लोग बकायदा प्रशिक्षण लेते हैं। सांता क्लाज की ड्रेस में क्लास में बैठे ये लोग प्रोफेशनल सांता बनने की ही तैयारी कर रहे हैं।


अमरीका के कोलोराडो की कंपनी विशेष कार्यक्रम चलाती है, जिसमें सांता क्लाज को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया जाता है। जिससे वे बच्चों से सही व्यवहार करें और क्रिसमस के मौके पर खुशियां बांट सकें, उन्हें हंसा सकें।


यह भी खास


प्रशिक्षण लेने वालों में ज्यादातर अभिनेता, स्कूल टीचर, खिलौने बनाने वाले लोग होते हैं। कुछ लोग अलग अनुभव के लिए भी ट्रेनिंग लेते हैं। कई प्रशिक्षित सांता अब अपना खुद का स्कूल फॉर सांता खोल चुके हैं।


- 13 साल से चल रहा है कार्यक्रम

- 200 देशों में लोगों को बना रहे सांता

- 1500 कर्मचारी दे रहे प्रशिक्षण

- 3,200 प्रशिक्षित सांता अब तक तैयार

- 250 सांता क्लॉज ने ली ट्रेनिंग साल 2015 में



ये भी पढ़ें

image