
confidence girl
- निहिता जैन
आप में खूब काबिलियत है और आप देखने में भी स्मार्ट है पर क्या फायदा अगर आपमें आत्मविश्वास ही नहीं है। यह बात सही है कि कभी – कभी परिस्थितियाँ ऐसी हो जाती है कि आत्मविश्वास आना मुश्किल लगता है लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है। सबसे बड़ी जरुरत है कि हम अपनी बात कहने में संकोच नहीं करें। यदि आप किसी के सामने बोलने में भी सकुचाती हैं तो तय मानिए आप की सफलता के रास्तें में रुकावटें भी कम नहीं होंगी क्योंकि आपकी सफलता के पीछे आपके स्वयं के आत्मविश्वास का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है।
“व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे।” इच्छित वस्तु यानि अपनी मंजिल को पाना तभी संभव है जब आप में खुद पर विश्वास हो। फिर क्यों न ऐसी कोशिश की जाए, जिससे आप अधिक से अधिक आत्मविश्वासी बन सफलताओं को गले लगा सकें। गुण और अवगुण तो हर किसी में होता है, किंतु सामान्यत: ऐसा होता है कि व्यक्ति अपने गुणों को भूल अवगुणों के कारण आत्महीनता का शिकार हो जाता है।हीनता की एक वजह सफल व्यक्ति से अपनी तुलना भी करना होता है। जब आप किसी सफल व्यक्ति से अपनी तुलना करते है तो खुद को उसके सामने हीन महसूस करने लगते है और जिसके कारण आपके अंदर निराशा पनपने लगती है। इसीलिए सबसे पहले तो आप अपने मन पर जीत हासिल कीजिए क्योंकि आपका आत्मविश्वास ही आपकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है।
आप को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि कोई भी मनुष्य ऐसा नहीं होता जिसमें केवल गुण ही गुण हो। हां यह हो सकता है कि जो गुण दूसरे व्यक्ति में हों वह आप में न हों।तो फिर आप अपने आप को किसी से कम क्यों समझें। अपने आप पर विश्वास करना सीखिए और उसके लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि अपने गुणों के लिए अपने ऊपर गर्व कीजिए। अपनी कामयाबियों को ध्यान में रखिए और समय – समय पर लोगों को भी ध्यान कराते रहिए। यदि आप अपने आप को ही पसंद नहीं करेंगे तो किसी दूसरे से आप क्या उम्मीद रख सकते है।
आत्मविश्वास की कमी के कारण आप अपनी योग्यताओं और क्षमताओं को पहचान ही नहीं पाते और अपने मन में ही यह सोच लेते है कि आपमें योग्यता की कमी है।प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक कार्य नहीं कर सकता है, किंतु यह भी सच है हर व्यक्ति में कुछ न कुछ विशेषता भी जरूर होती है और यदि इन्ही विशेषताओं की ओर ध्यान दिया जाए तो सफलता प्राप्त की जा सकती है। अत: शांत व कुंठारहित मन से अपनी योग्यताओं की एक सूची तैयार करें और फिर उन्हीं योग्यताओं के आधार पर अपने भविष्य की राह का चुनाव करें, क्योंकि छोटी – छोटी सफलताएँ भी व्यक्ति में आत्मविश्वास का संचार करती है।
Published on:
11 Aug 2017 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
