
hypnotising girl
आपने इत्र के प्रयोग से दूसरे लोगों को वश में करने की घटनाओं के बारे में सुना होगा परन्तु क्या आप जानते हैं कि वास्तव में ऐसा होता भी है। न केवल तंत्र विज्ञान वरन वैज्ञानिकों के अनुसार हर सुगंध का एक अलग मिजाज होता है जो अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग फायदा पहुंचाता है। आइए जानते हैं इत्र से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों के बारे में, जिनसे आप किसी को भी सहज ही सम्मोहित कर सकते हैं।
मूल तौर पर इत्र को उनकी खुशबुओं के आधार पर कई कैटेगरीज में बांटा गया है जैसे मादक इत्र, सुगंधित इत्र, मनभावन इत्र। इन्हीं खुशबुओं के आधार पर इत्र से वशीकरण का कार्य किया जाता है। इत्र की इन विशेषताओं के आधार पर किसी दूसरे को वश में करने के लिए उनका प्रयोग किया जाता है।
ऐसे करें इत्र का इस्तेमाल
(1) अगर आप अपने ऑफिस के सहकर्मियों को प्रभावित करना चाहते हैं तो आपको मोगरे अथवा चंदन का इत्र इ्स्तेमाल करना चाहिए। इनकी खुशबू अच्छी तो होती ही है, साथ में मनभावन होने से दूसरों को लुभाती भी है।
(2) मंदिर में जाते समय आप चंदन, कपूर, चंपा अथवा गुलाब की हल्की खुशबू वाला इत्र का इस्तेमाल करें। इससे वातावरण में खुशबू फैलने के साथ-साथ मन को भी पवित्रता का आभास होता है।
(3) बेडरूम में माहौल का रोमांटिक बनाने के लिए चमेली अथवा लाल गुलाब की तेज गंध वाला इत्र प्रयोग करना चाहिए। इन दोनों फूलों को मादक तथा वातावरण में आकर्षण फैलाने वाला माना जाता है। अतः अपने लव पार्टनर के साथ खुशनुमा पलों को जीने के लिए इन दोनों इत्रों से बेहतर इत्र कोई और हो ही नहीं सकता।
(4) किसी पार्टी में जाने के लिए या बाहर जाने के लिए आप कोई भी हल्की गंध वाला इत्र इस्तेमाल कर सकते हैं।
Published on:
16 Apr 2016 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
