
chori creative new vv
नया साल एक बार फिर खुशियों भरी उम्मीदों को साथ लाया है। अब आप पर निर्भर है कि आप इस नए उत्साह से जिन्दगी में किस तरह सकारात्मकता बिखेर सकते हैं।
उम्मीदों की किरणें बिखेरता नया सवेरा
किसी ने सही कहा है कि नए साल का पहला दिन 365 पेज की खाली किताब के पहले पन्ने का दिन है। इस पन्ने पर कुछ अच्छा लिखना इस किताब को सकारात्मकता से भर देगा। वाकई एक अच्छी शुरुआत सालभर की खुशियों के लिए बहुत ही जरूरी है। साल २०१८ नए सवेरे... नई उमंगों... और नए उत्साह के साथ बांहें फैलाए खड़ा है। आप नवसंचार के साथ इस साल की शुरुआत कर सकते हैं। आपके परिवार, आस-पास, समाज, देश और दुनिया में जो बदलाव देखना चाहते हैं, उसके लिए एक सशक्त कदम उठा सकते हैं। क्या पता आपकी छोटी-छोटी कोशिशें एक बड़े बदलाव की नींव को मजबूत कर जाए।
स्वच्छता में निभाएं अपनी भागीदारी
स्वच्छता के मामले में जयपुर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इसे स्वच्छ बनाने में हम सशक्त भूमिका निभाएं। बीते दिनों प्रशासन स्वच्छता को लेकर कुछ गंभीर हुआ है। घर-घर से कचरा एकत्र होने लगा है। जगह-जगह कचरा पात्र लगाए गए हैं। एेसे में शहर को साफ रखने में हमें भी हाथ आगे बढ़ाने होंगे। आप स्वच्छता कायम रखते हैं, तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन यदि कचरे को अब भी खुले में फेंकते हैं, तो नए साल में इस आदत को बदलें, ताकि पिंकसिटी क्लीनसिटी के नाम से भी जानी जाए।
लोगों को मिले प्रॉपर फेसिलिटीज
नए साल की उम्मीदों पर गौर करें, तो जयपुराइट्स हैल्थ, एजुकेशन और जॉब्स को लेकर शहर में बदलाव देखना चाहते हैं। उनका मानना है कि शहर में चिकित्सा, शिक्षा और नौकरियों के क्षेत्र में बहुत बदलाव की आवश्यकता है। जहां युवाओं के लिए नौकरी के अवसर खुलने चाहिए, वहीं शिक्षा और चिकित्सा की अच्छी फेसिलिटी सभी को समान रूप से मिलनी चाहिए।
हैल्थ को रखें प्रायोरिटी पर
बदलती लाइफस्टाइल के कारण कम उम्र में गंभीर बीमारियां नजर आने लगी हैं। इन बीमारियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। नए साल में फिटनेस को लेकर थोड़ा-सा गंभीर हो जाइए। अपनी सेहत का ध्यान रखिए, समय पर चेकअप करवाइए। फि टनेस लेवल को बढ़ाने के लिए वर्कआउट पर ध्यान दीजिए।
आपस में मेलजोल बढ़े
समाज से सामुदायिकता की भावना खत्म हो रही है। आपस में मनमुटाव बढ़ रहा है। न सिर्फ परिवार बल्कि समाज में भी मेल मिलाप के मौके कम होते जा रहे हैं।अपने आस-पास अराजकता की भावना को खत्म करना चाहिए। मेलजोल बढ़ाना चाहिए।
टूटने ना दें संकल्प
नए साल में हर बार हमकुछ संकल्प लेते हैं, लेकिन दिन बीतने के साथ ही वो संकल्प कहां छूट जाते हैं, हमें पता ही नहीं चलता। जिस उत्साह से हम संकल्प लेते हैं, उसके प्रति उतनी ही उदासीनता दिखाने लगते हैं। हम ऐसे संकल्प लें, जिन्हें पूरा करना वास्तविक हो। किसी भी काम को कल पर ना छोड़ें।
भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाएं
रिश्वतखोरी से भी हमें दो चार होना ही पड़ता है। ऐसे में यह संकल्प करें कि हम ना तो रिश्वत लेंगे और न ही देंगे, ताकि हमारा और समाज का विकास संभव हो। भ्रष्टाचार को खत्म करना बहुत मुश्किल है, पर पहल से कुछ बदलाव तो जरूर संभव है।
सिर्फ पौधे ना लगाएं...देखभाल करें
पौधे लगाना तो आसान है, लेकिन उनकी देखभाल करना बहुत मुश्किल। एेसे में हम पौधे तो आसानी से लगा देते हैं, लेकिन उन्हें लावारिसों की तरह छोड़ देते हैं। ऐसे में जो पौधा हम लगाएं, उसकी देखभाल भी करें।
Published on:
06 Jan 2018 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
