19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल पतली लड़कियां ही समझ सकती हैं

बेस्ट फ्रेंड की शादी या किसी रिश्तेदार की शादी में एेसे कई लोग होंगे जो आपके लिए आपसे ज्यादा चींता में होंगे

2 min read
Google source verification

image

Priyanka Chandani

Mar 30, 2015

"अरे कितनी पतली हो, कुछ खाती नहीं
हो क्या", "में बहुत मोटी हो गई हुं"। यदि किसी पतली लड़की से कोई मोटी लड़की जब यह
कहती है तो शायद हर पचली लड़की सोचती है कि काश में इसके जैसी होती और यह मेरे
जैसी, और यदि आप भी एैसा सोच रही हैं तो आप गलत हैं क्योंकी लड़की पतली हो चाहे
मोटी उसे सुनना तो पड़ता ही है। लेç कन अब कुछ तो ऎसी लाइन्स होंगी जिन्हें सुनकर
आपको बुरा लगने से ज्यादा हंसी आती होगी। जानिए कुछ खास बातें जो अकसर पतली
लड़कियों को सुनने को मिलती हैं, और यदि आप उनमें से एक हैं तो आप इसे ज्यादा अच्छी
तरह समझ पाएंगी।

खाना नहीं खाती क्या, चावल खाया करो
केंटीन में खाना
लेने की लाइन में खड़े हों या किसी रिश्तेदार के घर पर खाने की दावत हो, पतली
लड़कियों को खाने की सलाह अवश्य दि जाती है। और जो उसकी पसंद हो उसे नहीं बल्की वह
जिसे खाने से मोटापा बढ़ेगा।

बेटा कितनी पतली हो गई हो
चाहे बेस्ट
फ्रेंड की शादी हो या आपके किसी रिश्तेदार की शादी में जाना हो जाए, आपको एसे कई
लोग मिल जाएंगे जो आपके लिए आपसे ज्यादा चींता में होंगे।

कोइ बात नहीं यह
तो बीच में भी आ जाएगी

जब आप पांच फ्रेंड्स किसी केब या टेक्सी के लिए इंतजार कर
रहे हैं और टेक्सी में तीन या चार से ज्यादा लोग बैठ नहीं सकते। इस बात का सीधा
अटैक आप पर होता है। यह तो बहुत पतली है कैसे भी आ जाएगी और दिखेगी भी
नहीं।

अरे और वजन कम कर लिया क्या
जब किसी दोस्त से बहुत लंबे वक्त के
बाद मिल रहे हो तो उसका सबसे पहला रिएक्शन होगा। चिल्लाते हुए पूरा मुंह खोले वह
बोलेगा कि वजन पहले से ज्यादा कम हुआ है

ओह कितनी लकी हो
आजकल स्लिम होने
का फैशन सा चल पड़ा है, और इसी दौड़ में लड़ कियां चॉकलेट्स, मिठाई और केक-पेस्ट्री
नहीं खातीं, फिर चाहे उन्हें यह कितना भी पसंद हो। वहीं आप जितना मन चाहे खा सकती
हैं, बस यही बात है जो उन्हें आपकी पसनालिटी की तारीफ करने का मौक ा मिलता है। तब
शायद उनकी वह भावना की आप पतली हैं बदल जाती है।

अरे उड़ जाओगी, घर से ध्यान
से निकला करो

कितना गुस्सा आता होगा जब बाहर थोड़ी आंधी चल रही हो और कहीं
पहुंचते ही आप यह सुनती होंगी। शायद आपका मन उन सबको सुनाने का करे या फिर आप सोचें
की आप उन्हें जवाब ही नहीं देना चाहतीं।

मम्मी खाना नहीं खिलाती
क्या

आपके ट्रेनर और बॉस की आपको देखते ही यह लाइन तो फेवरेट हो जाती है। अब
कौनसी मां होगी जो खाना नहीं देगी, लेकिन यह बोलक र अपनी सिंपेथी जरूर जाहिर
करेंगे। क्या पतला देखकर वे कम काम करवाते हैं ऑफिस में या ट्रेनर नंबर बढ़ा देता
है।

ये भी पढ़ें

image