
पिछले कुछ हफ्तों से ज्यादातर लोगों के विकएंड मैच देखने में गुजर रहे हैं। सबकी उम्मीद थी की इंडिया वल्ड कप फाइनल तक पहुंचेगा और इस विकएंड का प्लान भी आपके लिए लगभग फिक्स था लेकिन क्योंकी अब कहानी कुच और है तो आपके भी प्लान्स कुछ और होने चाहिएं। इस बार का विकएंड तो आप वल्ड कप में ऑस्ट्रेलिआ न्युजीलेंड को खेलते हुए देखेंगे और अगले विकएंड पर आप फिर कि सी मैच को मिस करेंगे ताकी आपका विकएंड अच्छा निकल जाए। लेकिन सच मानिए मैच देखने के अलावा भी बहुत सारे काम है जो आप विकएंड पर कर सकते हैं और वही विकएंड आपकी छुट्टी के ç दन आपको स्पेशल लगेगा।
मेनी-पेडी पार्टी
इससे बहेतर क्या होगा की आप अपनी सारी लड़की फ्रेंड्स को घर पर बुलाकर एक दूसरे के हाथों और पैरों पर मेनीक्योर और पेडीक्योर करें। साथ ही अपने साफ सुथरे नाखुनों पर कुछ नेल आर्ट ट्राइ करें।
पुरानी फिल्में देखें
ऎसी फिल्में जो आपको बचपन से पसंद हैं और आपको उन्हें दोबारा तिबारा देखना पसंद है तो इस विकएंड निकालें अपनी पसंदिदा फिल्मों की सिडी या फिर लेपटॉप के उस पुराने फोल्डर को जिसे आपने फे वरेट्स के नाम से बना रखा है।
कबर्ड की सफाई करें
विकएंड पर सफाई करना सबसे बड़ा काम होता है और वह ते हम सब करते ही हैं पर इस विकएंड आप अपने कपड़ों के कबर्ड की सपाइ का प्लान करें और जो चिजें आपको नहीं चाहिए उसे बाहर निक ाल दें ताकि आप समर ट्रेंड के लिए शॉपिंग के कपड़ों को रक सकें।
फैन्सी खाना बनाएं
क्युं ना इस विकएंड पर कुछ खास ट्राई किया जाए। कुछ नया काना, किसी और दोश और जगह का जो आपने शायद पहले खाया तो है पर बनाया नहीं। और कुछ नहीं तो केक बी बना सकते हैं। छुट्टी का दिन है कुछ मीठा हो जाए।
फ्रेंड्स को इन्वाइट करें
गेम खेलकर, खाना बनाकर, फिल्म देखकर यदि आप बोर हो गई हैं तो अपने दोस्तों को बुला लें वे आपका विकएंड बहुत ही इंटरेस्टींग बना दे ंगे।
किताब पढ़ें
कोई किताब निकालें और किताबों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताए ं।
ऑनलाइन शॉपिंग करें
गरमी में बाहर जाना बेकार आइ्डया लेकिन शॉपिंग करना अच्छा आइ डिया है। आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
लाइव परफोर्मेस
शाम के वक्त किसी मुवी जाने से बहेतर है आप किसी लाइव परफोम ेüस को एंजोय करें यह आपको एंटरटेनमेंट को एक्सप्लोर करने में मदद करेगा।
पिकनीक प्लान करें
दोस्तों के साथ नाइट आउट या फैमिली के साथ एक पिकनीक प्लान कर सकते हैं।
रविवार का चाट
शनिवार को सफाइ, मुवी, खाना हो गया अब रविवार को आपकी एक छोटी सी स्ट्रीट आउटींग तो बनती है। रविवार को चटपटी चाट और पानीपुरी का मजा लें।
Published on:
29 Mar 2015 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
