19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ बातें जो विराट कोहली को बनाती हैं लेजेंड क्रिकेटर

"इस समय विराट कोहली देश का सबसे बहेतरीन बेट्समेन है।" - सौरव गांगुली

2 min read
Google source verification

image

Priyanka Chandani

Mar 31, 2015

015 के वल्ड कप में
सेमी फाइनल नहीं जितने पर चाहे विराट कोहली पर कितनी ही बातें बनाइ जा रही हों
लेकिन सच तो यह है कि खेल की दुनिया में कोहली जैसे क्रिकेटर कभी-कभी ही आते हैं जो
अपने आपको फिल्ड पर दूसरी टीम पर पूरे आक्रमण करने के अंदाज में बल्ला घूमाते हैं।
मोस्ट स्टाइलिश क्रिकेटर होने के साथ-साथ क ोहली उतने ही अच्छे बेट्समेन और बॉलर भी
है। भाततीय क्रिकेट टीम का चेहरा बने कोहली के बारे में क्रिकेट के खेल के कुछ ç
दग्गजों ने तो कोहली को वर्तमान में देश का सबसे अच्छा क्रिकेटर कहा है। जानिए
कौनसी बातें हैं जो विराट कोहली को सबसे अलग होने की पहचान दिलाती
हैं।

"अच्छा प्लेयर बनने के लिए टेलेंट की जरूरत होती है लेकिन महान प्लेयर
बनने के लिए कोहली जैसे एटिट्यूड की जरूरत होती है"।
सुनिल
गावस्कर


"विराट कोहली की बेटींग मुझे पसंद है. मुझे उसका दूसरी टीम पर
आक्रमक तरिका पसंद है। कोहली का सिरियस पैशन मुझे अपने आप की याद दिलाता
है।"
विव रिचड्स

"इस समय विराट कोहली देश का सबसे बहेतरीन बेट्समेन
है"।
सौरव गांगुली

"विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम का राजकुमार
है।"
इअन चैपल

"विराट कोहली एक अलग प्रतिभा है। में भाग्यशाली रहा की
मुझे उसे आगे बढ़ते हुए देखने का मौका मिला। इस बात की मुझे बेहद खुशी है।"
गैरी
कर्सटन


यदि मझे दुनिया के दो सबसे अच्छे बेट्समेन को चुनना पड़े तो दोही नाम
मेरे सामने आएंगे, एक तो एब दी विलियर और दूसरा विराट कोहली।"
नासिर
हुसैन


"विराट की सक्सेस कोई सरप्राइज नहीं है लेकिन उसकी हार करती
है।"
संजय मांजरेकर

"कोहली की बेटींग करना मुझे सचिन तेंदूलकर की याद
दिलाता है।"
माइकल क्लार्क

"मैंने सचिन तेंदूलकर को बेटींग करते देखा है
और विराट कोहली में वही काबिलियत है।"
इआन हीली

"आज देश में ऎसे
क्रिकेटरों की कमी है जिन्हें ज्यादा स्कोर से जितने का चेलेंज लेना पसंद
हो।"
हरभजन सिंह

यह क्रिकेट के दिग्गज माने जाते हैं और विराट कोहली के बारे में उनकी
यह राय कोहली को सच में क्रिकेट जगत का दूसरा तेंदूलकर और भारतीय क्रिकेट टीम का
चेहरा बनाती है।

ये भी पढ़ें

image