scriptपाकिस्तान में 26 आतंकवादियों का सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण | 26 militants surrender to government in Pakistan | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में 26 आतंकवादियों का सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के 26 आतंकवादियों ने सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

भोपालMay 20, 2017 / 09:58 am

santosh

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के 26 आतंकवादियों ने सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवारुल हक कक्कड़ के हवाले से बताया कि आतंकवादियों ने एक समारोह में प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
आतंकवादियों ने एक प्रतिबंधित संगठन के अपने कमांडर उमर बलूच के नेतृत्व में आत्मसमर्पण किया। बलूच ने कहा कि हम हिंसा की निंदा करते हैं और अब से हम देश के लिए काम करेंगे। सीनेटर नियामातुल्लाह कान जेहरी ने एक समारोह में कहा कि पिछले दो वर्षों में 1,600 से अधिक आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Home / world / पाकिस्तान में 26 आतंकवादियों का सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो