America's Interest Rate: फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार 0.75% बढ़ाई ब्याज दर, वैश्विक मंदी की ओर दुनिया?
जयपुरPublished: Sep 22, 2022 10:50:52 am
अमरीकी फेडरल रिजर्व ने आक्रामक रूप से ब्याज दरों में कटौती का रुख जारी रखते हुए लगातार तीसरी बार 0.75 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी। अमरीकी द्वारा इतनी तेजी से ब्याज दरों को बढ़ाए जाने से वैश्विक बाजारों में घबराहट के संकेत हैं। माना जा रहा है अमरीकी केंद्रीय बैंक द्वारा मुद्रास्फीति से निपटने के लिए इस तरह के कदम अनिश्चित परिणाम दे सकते हैं। इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय बैंक की बेंचमार्क उधार दर 3 प्रतिशत से अधिक हो गई है, जो कि 2008 में वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से सबसे अधिक फेड फंड दर है।


बेतहाशा महंगाई पर नियंत्रण पाने में अपेक्षित सफलता नहीं मिलन से अमरीका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में 0.75 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। लगातार तीसरी बार वृदि्ध के बाद बैंक का बेंचमार्क फंड दर बढ़कर 3% से 3.25% तक हो गया है। फेडरल बैंक के गवर्नर Jerome Powell ने आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की बात भी कही है। माना जा रहा है कि 2023 तक ब्याज दरों के 4.6 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। जाहिर है, इसका असर भारत सहित पूरी दुनिया पर पड़ने की आशंका है। इस फैसले से अमरीकी शेयर बाजार डाउ जोंस में 220 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई, यह 30,500 अंक के नीचे आ गया।