31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रांस में स्कूली टीचर की हत्या करने वाला लड़का निकला इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन का सदस्य, ऑडियो क्लिप से हुआ खुलासा

Big Revelation In French School Teacher Murder: फ्रांस में पिछले शुक्रवार को एक स्कूल टीचर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
french_teacher_murder_incident.jpg

French teacher murder incident

फ्रांस (France) में पिछले शुक्रवार को अरास (Arras) शहर के एक स्कूल में नाइफ अटैक (चाकू से हमला) का मामला सामने आया। एक 20 साल के लड़के ने, जो स्कूल में पहले पढ़ता था, ने अरास के एक स्कूल में एक फ्रेंच भाषा पढ़ाने वाले टीचर की चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी थी। साथ ही तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया था। जानकारी के अनुसार हत्यारा मोहम्मद मोगुचकोव चेचेन मूल का मुस्लिम लड़का था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें हमलावर, उसका भाई, परिवार के अन्य सदस्य और 2 बेलारूसी नागरिक भी शामिल थे।

इस घटना के बाद से फ्रांस में तनाव की स्थिति बढ़ गई थी। स्थिति को देखते हुए टॉप लेवल अलर्ट जारी कर दिया गया था। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने बड़ा फैसला लेते हुए फ्रांस में 7,000 सैनिकों की तैनाती कर दी। ज़्यादातर सैनिकों की तैनाती अरास में की गई। मैक्रों ने इस घटना को इस्लामिक आतंकवाद का मामला बताया है। हमलावर हमले के समय अल्लाहु-अकबर चिल्लाया था। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है।


हमलावर निकला इस्लामिक स्टेट का सदस्य

इस मामले में एक अभियोजक ने बड़ा खुलासा किया है। अभियोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) का सदस्य है। साथ ही यह भी बताया कि हमलावर फ्रांस, फ्रांसीसियों, फ्रांसीसी लोकतंत्र और फ्रांसीसी शिक्षा से नफरत करता है।

कैसे हुआ खुलासा?

अभियोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर के मोबाइल फोन से एक ऑडियो क्लिप मिली है। इस ऑडियो क्लिप में आरोपी को ISIS के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए सुना जा सकता है।


यह भी पढ़ें- कनाडा में नवरात्रि पर राजनीतिक दलों में हिंदुओं को रिझाने की होड़, पूजा के पंडालों में पहुंच रहे नेतागण