scriptचीन: अब नया उपग्रह देगा बेहतर संचार सेवाएं, सफल हुआ प्रक्षेपण | ChinaSat 2C: China successfully launched a new communication satellite | Patrika News
विदेश

चीन: अब नया उपग्रह देगा बेहतर संचार सेवाएं, सफल हुआ प्रक्षेपण

चीन ने बुधवार को अपने दक्षिणी पश्चिमी शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक नए संचार उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर दिया। ‘चाइनासैट2सी’ नाम के इस उपग्रह का इस्तेमाल ख़ास तौर पर रेडियो, टीवी और ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए किया जाएगा। 

ग्वालियरNov 04, 2015 / 02:06 pm

Nakul Devarshi

चीन ने बुधवार को अपने दक्षिणी पश्चिमी शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक नए संचार उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर दिया। ‘चाइनासैट2सी’ नाम के इस उपग्रह का इस्तेमाल ख़ास तौर पर रेडियो, टीवी और ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए किया जाएगा। इस उपग्रह का प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च-3बी वाहक रॉकेट के जरिए किया गया है। 

चीन की एक सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक़ यह उपग्रह देश के रेडियो स्टेशनों, टीवी स्टेशनों, रेडियो प्रसारण केंद्रों और केबल नेटवर्कों के लिए रेडियो, टीवी प्रसारण एवं ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध करवाएगा। 

इस उपग्रह को चाइना सेटेलाइट कम्यूनिकेशन्स कोपरेटिव लिमिटेड के स्वामित्व वाली चाइना अकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी ने विकसित किया है। 

satellite

यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला का 216वां अभियान है। इस श्रृंखला को चाइना एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन ने विकसित किया है।

Home / world / चीन: अब नया उपग्रह देगा बेहतर संचार सेवाएं, सफल हुआ प्रक्षेपण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो