7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश में फिर से होगा तख़्तापलट! सेना प्रमुख की बैठकों और आतंकी चेतावनी के बाद लगाए जा रहे क़यास

Military coup in Bangladesh: बांग्लादेश में सेना प्रमुख की बैठकों और आतंकी चेतावनी के बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म है और ऐसा माना जा रहा है कि वक़ार-उज़-ज़मान इन कथित घटनाक्रमों के केंद्र में हैं, क्योंकि बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Mar 25, 2025

Bangladesh Coup again

Bangladesh Coup again

Military coup in Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) में सेना प्रमुख ने ढाका में कानून-व्यवस्था की विफलता और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कई बार संकेत दिए हैं। छात्रों के नेतृत्व वाली आमार बांग्लादेश (Bangladesh) पार्टी के महासचिव असदुज्जमां फुआद ने सेना प्रमुख पर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ मिल कर नई अंतरिम सरकार बनाने (Military coup) की साजिश रचने का आरोप लगाया है। फुआद ने कहा, "आप देख सकते हैं कि सेना प्रमुख कुछ तथाकथित बैठकें कर रहे हैं और नई साजिश में लिप्त हैं। यह देखने के लिए कि बांग्लादेश में राष्ट्रपति के अधीन नई अंतरिम सरकार (Interim government) कैसे बनाई जा सकती है। यह राष्ट्रपति शेख हसीना का गुलाम है। यदि आप शहाबुद्दीन के साथ देश चलाने की कोशिश करेंगे, तो लाखों अबू सैयद अपनी जान देकर छावनी को उड़ा देंगे। बांग्लादेश के साथ किसी भी विवाद में न पड़ें। "

विरोध प्रदर्शनों के दौरान छात्र कार्यकर्ता अबू सैयद की मृत्यु हो गई थी

ध्यान रहे कि जुलाई 2024 में सुधार समर्थक विरोध प्रदर्शनों के दौरान छात्र कार्यकर्ता अबू सैयद की मृत्यु हो गई थी, जो एक हिंसक विद्रोह में बदल गई और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़ने और भारत में निर्वासित होने के लिए मजबूर कर दिया था। असदुज्जमां फुआद की गिरफ़्तारी की चर्चा ने देश में कट्टरपंथी ताकतों पर लगाम लगाने के लिए सैन्य अधिग्रहण की संभावना को और हवा दे दी है। हालांकि, एबी पार्टी ने गिरफ़्तारी की अफ़वाहों का खंडन किया है।

सैन्य तख्तापलट की अटकलों के बीच सेना प्रमुख के भाषण का पिघ्छले महीने जारी किया गया एक वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। जनरल ज़मान (General Zaman)ने उस भाषण में कहा था, " आप बाद में कहेंगे कि मैंने आपको चेतावनी नहीं दी थी, इसलिए मैं आपको चेतावनी दे रहा हूँ। अगर आप अपने मतभेदों को भूलकर साथ काम नहीं कर सकते, अगर आप एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहेंगे, एक-दूसरे से लड़ते रहेंगे और एक-दूसरे को मारते रहेंगे, तो देश और इस समुदाय की आज़ादी बेकार चली जाएगी।"

सेना प्रमुख ने कहा, मेरा और कोई इरादा नहीं है

सेना प्रमुख ने बांग्लादेश में समाचार पोर्टलों की ओर से शेयर की गई एक क्लिप में कहा, "मैं आज आपको बता रहा हूँ, नहीं तो आप कहेंगे कि मैंने आपको चेतावनी नहीं दी। मैं आप सभी को चेतावनी दे रहा हूँ। मेरा और कोई इरादा नहीं है, मेरा एक ही इरादा है। मैं देश और लोगों को अच्छी जगह पर रखकर छुट्टी लेना चाहता हूँ। पिछले सात-आठ महीनों से मैं बहुत कुछ सह चुका हूँ। हम देश और लोगों को अच्छी जगह पर रख कर बैरकों में लौटना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ें:Huge White House Blunder: कौन है Jeffrey Goldberg जिसे अमेरिका के हूती पर हमले से पहले ही मिल गई इतनी सीक्रेट सूचना ?