scriptSolomon Islands Earthquake: सोलोमन आइलैंड में 7.0 तीव्रता के भूकंप का झटका, सुनामी अलर्ट हुआ जारी | Earthquake of 7.0 magnitude shakes Solomon Islands | Patrika News
विदेश

Solomon Islands Earthquake: सोलोमन आइलैंड में 7.0 तीव्रता के भूकंप का झटका, सुनामी अलर्ट हुआ जारी

सोलोमन आइलैंड में आज 7.0 तीव्रता का भूकंप आने से क्षेत्र दहल गया है। इस भूकंप से सुनामी का खतरा भी पैदा हो गया है।

नई दिल्लीNov 22, 2022 / 12:35 pm

Tanay Mishra

earthquake-scale.jpg

Earthquake in Indonesia

ओशिनिया (Oceania) में स्थित द्वीप समूह देश सोलोमन आइलैंड (Solomon Islands) में आज 7.0 तीव्रता का भयानक भूकंप आया है। इस भूकंप की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। नज़दीकी स्त्रोत के अनुसार यह एक बड़ा भूकंप रहा। भारतीय समयानुसार मंगलवार, 22 नवंबर सुबह 7:30 से 8 बजे के बीच आए इस भूकंप का झटका करीब 20 सेकंड्स के लिए महसूस किया गया।


भूकंप का केंद्र

रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र गुआडलकनाल (Guadalcanal) में स्थित देश की राजधानी होनियारा (Honiara) रहा। यह भूकंप सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे आया। 

यह भी पढ़ें

रूस-यूक्रेन युद्ध में बड़ा अपडेट, नए रुसी सैनिकों को भेजने की चर्चा हुई बंद



धरती काँपी, बिजली हुई गुल भूकंप

भूकंप के समय मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार भूकंप का झटका बहुत ही तेज़ था। इससे लोगों के दफ्तरों और घरों का सामान जैसे टीवी, अलमारी और अन्य दूसरी चीज़े नीचे गिर गई। इतना ही नहीं, राजधानी के कई हिस्सों में बिजली भी गुल हो गई।

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


जान का नहीं नुकसान

रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप से जहाँ माल का नुकसान ज़रूर हुआ, पर लोगों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

सुनामी का अलर्ट हुआ जारी

मौसम विभाग के अनुसार सोलोमन आइलैंड में आए इस भूकंप के बाद सुनामी (Tsunami) का अलर्ट जारी कर दिया गया है। देवीप समूह में भूकंप आने की वजह से सुनामी के खतरे की आशंका हमेशा रहती है, पर ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को ऊँचे स्थानों पर जाने और समुद्री इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Home / world / Solomon Islands Earthquake: सोलोमन आइलैंड में 7.0 तीव्रता के भूकंप का झटका, सुनामी अलर्ट हुआ जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो