scriptबांग्लादेश की पूर्व PM जिया को भ्रष्ट्राचार के मामले में जमानत | Former Bangladesh PM gets bails in graft case | Patrika News
विदेश

बांग्लादेश की पूर्व PM जिया को भ्रष्ट्राचार के मामले में जमानत

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और संसद के बाहर मुख्य विपक्षी दल बीएनपी
की प्रमुख खालिदा जिया को करीब दो अरब डॉलर के भ्रष्टाचार के एक मामले में
सोमवार को एक अदालत में समर्पण करने के बाद जमानत मिल गई।

बेगूसरायDec 01, 2015 / 05:00 am

Ambuj Shukla

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और संसद के बाहर मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की प्रमुख खालिदा जिया को करीब दो अरब डॉलर के भ्रष्टाचार के एक मामले में सोमवार को एक अदालत में समर्पण करने के बाद जमानत मिल गई।

वर्ष 2007 के इस मामले में सुनवाई से बचने के लिए जिया ने सभी कानूनी विकल्पों को खंगालने के बाद आज समर्पण कर दिया।

अभियोजक मुशर्रफ हुसैन काजोल ने बताया च्न्यायाधीश (मोहम्मद अमीनुल इस्लाम) ने उनके समर्पण के बाद उन्हें जमानत दे दी लेकिन उन्हें 28 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा जिस दिन अभियोग पर सुनवाई होगी।

उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय जिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले को रद्द करने का आग्रह किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

इसके बाद जिया आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर हुईं। यह मामला जिया के कार्यकाल 2001-2006 के दौरान एक बड़े गैस क्षेत्र का ठेका कनाडा की निको रिसोर्सेज कंपनी को देने के संबंध में है।

इस ठेके के एवज में जिया पर दलाली लेने का आरोप है, जिससे सरकारी खजाने को 1.78 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

Home / world / बांग्लादेश की पूर्व PM जिया को भ्रष्ट्राचार के मामले में जमानत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो