scriptसिंगापुर : भारतवंशी वकील न्यायिक आयुक्त नियुक्त | indian origin counsel appointed to singapore supreme court | Patrika News
विदेश

सिंगापुर : भारतवंशी वकील न्यायिक आयुक्त नियुक्त

 सिंगापुर हाईकोर्ट
में एक भारतवंशी वरिष्ठ वकील को न्यायिक आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक 49 वर्षीय कन्नम रमेश का
कार्यकाल दो वर्षो का होगा, जो आगामी 22 मई से प्रभावी होगा।

Feb 28, 2015 / 11:57 am

 सिंगापुर हाईकोर्ट में एक भारतवंशी वरिष्ठ वकील को न्यायिक आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक 49 वर्षीय कन्नम रमेश का कार्यकाल दो वर्षो का होगा, जो आगामी 22 मई से प्रभावी होगा।

समाचार पत्र द स्ट्रेट टाइम्स की एक रपट के मुताबिक, रमेश विवाद समाधान, दिवालिया और पुनर्गठन तथा अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता में माहिर हैं। उन्होंने नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से साल 1990 में स्नातक की उपाधि ली है और उन्हें वरिष्ठ वकील के रूप में नियुक्त किया गया है। यह पद कानूनी पेशे में बेहद महत्व रखता है।

न्यायिक आयुक्त के पास न्यायाधीश की शक्ति होती है और उसे खास अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है। इस नई नियुक्ति के बाद सिंगापुर सर्वोच्च न्यायालय में कुल 13 न्यायाधीश, 10 न्यायिक आयुक्त तथा पांच वरिष्ठ न्यायाधीश हो जाएंगे।

Home / world / सिंगापुर : भारतवंशी वकील न्यायिक आयुक्त नियुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो