जयपुरPublished: Jun 06, 2023 02:05:27 pm
Tanay Mishra
Indian Democracy Is Alive & Well: पिछले कुछ समय से राहुल गांधी मौके-मौके पर भारत में लोकतंत्र को खतरे में बता रहे हैं। इसी बीच अमरीका की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। अमरीका की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि भारत में लोकतंत्र जीवंत है। अमरीका की तरफ से यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी महीने होने वाले अमरीका के दौरे से पहले ही सामने आया है।
कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इसी साल लंदन दौरे में उन्होंने भारत में लोकतंत्र को खतरे में बताकर हर जगह हंगामा मचा दिया। उसके बाद से ही कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल की राह पर चलते हुए देश में लोकतंत्र को खतरे में बताना शुरू कर दिया। राहुल भी मौके-मौके पर देश में लोकतंत्र पर हमला करते हुए इसे खतरे में बताने से पीछे नहीं रहे। इस समय राहुल अपने दस दिवसीय अमरीका दौरे पर हैं और वहाँ भी वह भारत में लोकतंत्र पर हमला करने से नहीं चूक रहे। पर एक तरफ जहाँ राहुल लगातार भारतीय लोकतंत्र को खतरे में बता रहे हैं, इसी बीच अमरीका (United Staes Of America) की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है।