जयपुरPublished: Jun 06, 2023 01:09:33 pm
Tanay Mishra
US Presidential Election 2024: अमरीका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनावी प्रत्याशियों की तैयारियाँ अभी से शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में चुनावी मैदान में एक नए नाम की एंट्री हो गई है। यह नाम अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का करीबी दोस्त भी है।
भारत (India) में जहाँ प्रधानमंत्री पद के लिए लोकसभा चुनाव हर 5 साल में होते हैं, अमरीका (United States Of America) में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हर 4 साल में होते हैं। अमरीका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे। 2024 में अमरीका का राष्ट्रपति बनने के लिए वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। बाइडन के अलावा पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), निकी हेली (Nikki Haley), भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी (Vivek Ramaswamy) भी अगले साल अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दौड़ में शामिल हैं। हाल ही में इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। और वो नाम है अमरीका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस (Mike Pence) का।