जयपुरPublished: Jun 06, 2023 06:44:08 am
Tanay Mishra
Imran Khan Could Get In More Trouble: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें जल्द ही और बढ़ सकती हैं। और इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तानी आर्मी ही होगी। पर कैसे? आइए जानते हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से रिहाई और इस्लामाबाद हाईकोर्ट से तोशखाना मामले में और अल कादिर ट्रस्ट मामले में राहत मिलने से शायद ऐसा लगा हो कि उनकी मुश्किलें कम हो जाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ। जब से इमरान की पाकिस्तान के पीएम पद से छुट्टी हुई है, तभी से इमरान ने पाकिस्तान की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बगावती सुर छेड़े हुए हैं। इस वजह से पाकिस्तानी सरकार और आर्मी भी उनके खिलाफ हैं। इमरान की मुश्किलें बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी सरकार और आर्मी जुटी हुई हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही इमरान की मुश्किलें और बढ़ने के आसार हैं।