scriptअमरीका: विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि | Mike Pompeo says US-India ties continue to benefit from Vajpayee | Patrika News
विदेश

अमरीका: विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व पीएम 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार को शाम 5:05 बजे नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अपनी आखिरी सांस ली। देश के 10 वें प्रधान मंत्री अटल बिहार वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर बाद स्मृति स्थल में किया जाएगा।

नई दिल्लीAug 17, 2018 / 08:05 am

Siddharth Priyadarshi

USA

अमरीका: विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

वाशिंगटन डीसी। पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर प्रतिक्रिया करते हुए संयुक्त राज्य अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध अटल जी की वैश्विक दृष्टि और उनके विचारों से लाभान्वित हो रहे हैं। अमरीकी विदेश विभाग द्वारा जारी किए गए एक बयान में पोम्पियो ने स्पष्ट किया, “मेरा मानना है कि संयुक्त राज्य अमरीका और भारत, उनके साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर आपसी साझेदारी विकसित कर सकते हैं जो इस क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि और सुरक्षा में योगदान देगा।” पोम्पियो ने आगे कहा कि “आज दोनों देश और हमारे द्विपक्षीय संबंध प्रधान मंत्री वाजपेयी के दृष्टिकोण से लाभान्वित हो रहे हैं। मैं यह विश्वास पूर्वक कहना चाहता हूँ कि दोनों देश अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं ।”
क्या कहा पोम्पियो ने

पोम्पियो ने कहा कि वाजपेयी ने भारत के विकास के लिए वकालत की। उन्होंने सन 2000 में अमरीकी कांग्रेस में दिए गए पूर्व पीएम की एक पंक्ति को उद्घृत किया था। पोम्पियो ने कहा “हम जानते हैं कि कई भारतीय, प्रधान मंत्री वाजपेयी के योगदानों पर ऋणी रहेंगे जिससे वैश्विक और आर्थिक शक्ति के रूप में भारत का उदय हुआ। उन्होंने अपने देश के विकास के लिए अथक रूप से परिश्रम किया और प्रत्येक भारतीय के जीवन में सुधार लाने के दृढ निश्चय का प्रदर्शन किया। संयुक्त राज्य अमरीका के कांग्रेस में बोलते हुए उन्होंने अमरीका -भारत संबंधों को ‘साझा प्रयासों की प्राकृतिक साझेदारी’ के रूप में चिह्नित किया।”
दुःख के घड़ी में अमरीका भारत के साथ

अमेरिकी विदेश मंत्री ने आगे कहा, “अमेरिकी लोग और मैं, इस दुःख की घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं। हम पूर्व प्रधान मंत्री वाजपेयी निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। आज, हम अपने विचारों और प्रार्थनाओं में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं।”
बता दें कि भारत के पूर्व पीएम 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार को शाम 5:05 बजे नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अपनी आखिरी सांस ली। देश के 10 वें प्रधान मंत्री अटल बिहार वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर बाद स्मृति स्थल में किया जाएगा। उन्होंने 1998 से 2004 तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था। उनके निधन पर केंद्रीय और सभी राज्य सरकारों ने सात दिन के शोक की घोषणा की है।

Home / world / अमरीका: विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो