Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप और पुतिन में बातचीत के बावजूद नहीं होगा रूस-यूक्रेन युद्ध में सीज़फायर, अब रविवार को सऊदी अरब में होगी चर्चा

Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत के बावजूद रूस-यूक्रेन युद्ध में सीज़फायर पर सहमति नहीं बनी। अब इस विषय में कब होगी अगली बातचीत? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 19, 2025

Donald Trump and Vladimir Putin talk

Donald Trump and Vladimir Putin talk

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की। दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच फोन कॉल के ज़रिए बातचीत का दुनियाभर को इंतज़ार था, क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को रुकवाने के लिए दोनों के बीच बातचीत को काफी अहम माना जा रहा था। लेकिन 2 घंटे तक चली बातचीत के बावजूद पुतिन ने सीज़फायर के लिए सहमति नहीं जताई।

30 दिन के लिए यूक्रेनी एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला न करने के लिए राज़ी

पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका की तरफ से पेश किए गए 30 दिन के सीज़फायर प्रस्ताव को तो स्वीकार नहीं किया और न ही पूरे युद्ध-विराम को ग्रीन सिग्नल दिया, पर एक बात के लिए रूसी राष्ट्रपति ने सहमति जता दी है। पुतिन, 30 दिन तक यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला न करने के लिए राज़ी हो गए हैं। गौरतलब है कि 3 साल से ज़्यादा समय से चल रहे इस युद्ध में रूसी सेना ने मुख्य रूप से यूक्रेनी एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है।

यह भी पढ़ें- Sunita Williams धरती पर सुरक्षित लौटी, 9 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद हुई वापसी

अब आगे क्या?

अमेरिकी सरकार के अधिकारी स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) ने ट्रंप और पुतिन की बातचीत के बाद बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध में सीज़फायर पर अब रविवार को बातचीत होगी। यह बातचीत सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में होगी, जिसमें अमेरिका की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा और इसमें विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़ (Mike Waltz) शामिल होंगे। हालांकि विटकॉफ ने फिलहाल यह नहीं बताया कि जेद्दा में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की बातचीत किससे होगी।



यह भी पढ़ें- Sunita Williams को अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद होंगी कुछ मुश्किलें, जानिए कैसे