scriptब्रिटिश संसद में गूंजा बुलडोजर मुद्दा, भारत में JCB की सवारी करने पर विपक्षी दल ने पीएम बोरिस जॉनसन से मांगा इस्तीफा | UK MPs Slams Boris Johnson JCB Visit In India Amid Demolition Row | Patrika News
नई दिल्ली

ब्रिटिश संसद में गूंजा बुलडोजर मुद्दा, भारत में JCB की सवारी करने पर विपक्षी दल ने पीएम बोरिस जॉनसन से मांगा इस्तीफा

बुलडोजर के चर्चे इन दिनों ब्रिटेन में भी खूब हो रहे हैं। भारत दौरे पर जेसीबी की सवारी करने को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री अपने ही देश में घिर गए हैं। विपक्ष दल उनके इस दौरे को मुद्दा बना रहे हैं।

नई दिल्लीApr 30, 2022 / 01:02 pm

Archana Keshri

ब्रिटिश संसद में गूंजा बुलडोजर मुद्दा, भारत में JCB की सवारी करने पर विपक्षी दल ने पीएम बोरिस जॉनसन से मांगा इस्तीफा

ब्रिटिश संसद में गूंजा बुलडोजर मुद्दा, भारत में JCB की सवारी करने पर विपक्षी दल ने पीएम बोरिस जॉनसन से मांगा इस्तीफा

ब्रिटेन के प्रधनमंत्री बोरिस जॉनसन पर उन्हीं के देश की संसद में विपक्षी सांसदों ने तीखे हमले किए हैं। इन दिनों बुलडोजर के चर्चे ब्रिटेन में खूब हो रहे हैं, इसी मुद्दे को लेकर विपक्षी दल प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को घेरते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया है कि बोरिस भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी से मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार को लेकर सवाल करने से डर गए। तो वहीं उन पर ब्रिटिश बुलडोजर कंपनी जेसीबी पर चढ़कर तस्वीर खिंचवाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक जेसीबी ब्रिटेन के जे.सी. बैमफोर्ड एक्सकेवेटर की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, लेकिन विरोध की वजह यह नहीं है। दरअसल भारतीय मूल की नाडिया व्हिटोम सहित लेबर पार्टी के कई सांसदों ने जॉनसन के दौरे पर सवाल इसलिए उठाया है क्योंकि इस कंपनी के कुछ उपकरणों का इस्तेमाल जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण हटाने के दौरान हुआ था। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्ऱवाई को गलत बताया था।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
खबरों के मुताबिक जेसीबी ब्रिटेन के जे.सी. बैमफोर्ड एक्सकेवेटर की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, लेकिन विरोध की वजह यह नहीं है। दरअसल भारतीय मूल की नाडिया व्हिटोम सहित लेबर पार्टी के कई सांसदों ने जॉनसन के दौरे पर सवाल इसलिए उठाया है क्योंकि इस कंपनी के कुछ उपकरणों का इस्तेमाल जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण हटाने के दौरान हुआ था। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्ऱवाई को गलत बताया था।

यह भी पढ़ें

गंगा नदी पर बन रहे फोरलेन पुल का सुपरस्ट्रक्चर आंधी और बारिश में हुआ ध्वस्त

खबरों के मुताबिक जेसीबी ब्रिटेन के जे.सी. बैमफोर्ड एक्सकेवेटर की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, लेकिन विरोध की वजह यह नहीं है। दरअसल भारतीय मूल की नाडिया व्हिटोम सहित लेबर पार्टी के कई सांसदों ने जॉनसन के दौरे पर सवाल इसलिए उठाया है क्योंकि इस कंपनी के कुछ उपकरणों का इस्तेमाल जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण हटाने के दौरान हुआ था। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्ऱवाई को गलत बताया था।

यह भी पढ़ें

आज देश को मिलेगा पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

Home / New Delhi / ब्रिटिश संसद में गूंजा बुलडोजर मुद्दा, भारत में JCB की सवारी करने पर विपक्षी दल ने पीएम बोरिस जॉनसन से मांगा इस्तीफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो