scriptचिली में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता | Earthquake of magnitude 5.1 shakes Chile | Patrika News
विदेश

चिली में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता

Chile Earthquake: दुनियाभर में हर दिन भूकंप के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच आज चिली में भूकंप आया।

नई दिल्लीMar 12, 2024 / 12:59 pm

Tanay Mishra

earthquake_richter_scale.jpg

Earthquake in japan

हर दिन दुनियाभर में कहीं न कहीं भूकंप आ रहे हैं और वो भी हर दिन में एक से कई ज़्यादा। दुनियाभर में ही भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। आज, मंगलवार, 12 मार्च को भी अब तक कई भूकंप आ चुके हैं और आज आए भूकंपों में चिली ( Chile) में आया भूकंप भी शामिल है। यह भूकंप सैन एंटोनियो (San Antonio) से 86 किलोमीटर वेस्टर्न साउथवेस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 रही। चिली में आए इस भूकंप का समय भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 12 मिनट रहा।


चिली में आए भूकंप की कितनी रही गहराई?

चिली में आज आए इस भूकंप की गहराई करीब 12.8 किलोमीटर रही।

https://twitter.com/WorldEQLocator/status/1767400939579941027?ref_src=twsrc%5Etfw


मची खलबली पर नहीं हुआ नुकसान

चिली में आज आए इस भूकंप से नुकसान नहीं हुआ। हालांकि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को भूकंप का झटका ज़रूर महसूस हुआ जिससे कुछ देर के लिए खलबली मच गई।

चिंताजनक है भूकंप के मामलों में इजाफा

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में इजाफा चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें

Video: स्वीडन का राष्ट्रीय ध्वज फहराया नाटो मुख्यालय पर

Home / world / चिली में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो