scriptNRI Special : Ramadan 2024 इस देश में बर्फबारी के बीच भी प्रवासी भारतीय रोज़ेदार रख रहे रोज़े, कर रहे काम | Ramadan 2024 l: NRI Muslims are fasting even among the snow fall | Patrika News
विदेश

NRI Special : Ramadan 2024 इस देश में बर्फबारी के बीच भी प्रवासी भारतीय रोज़ेदार रख रहे रोज़े, कर रहे काम

रमज़ान ( Ramadan 2024) के महीने में सारी दुनिया के मुसलमान रोज़े रख रहे हैं, लेकिन उन देशों के रोज़ेदारों के लिए रोज़े सख्त हैं,जहां गर्मी या सर्दी ज्यादा है। ऐसा ही एक देश है कनाडा। यहां प्रवासी भारतीय ( NRI) रोज़ेदार भी रोज़े रख रहे हैं। सन 2021 की जनगणना के अनुसार कनाडा में मुसलमानों का प्रतिशत 4.9% है। यहां ग्रेटर टोरंटो में 10% आबादी मुस्लिम है और ग्रेटर मॉन्ट्रियल में 8.7% मुस्लिम हैं।

नई दिल्लीMar 16, 2024 / 06:01 pm

M I Zahir

canada_ramadan.jpg
Latest Nri News in Hindi : कनाडा (Canada) से भारतवंशी (Indian Diaspora) रोज़ेदार डॉ.निज़ाम अहमद ( Dr. Nizam Ahmed) ने बताया कि कनाडा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और बर्फबारी ( Snow fall) हो रही है। ऐसे में लोग रोज़े रख कर काम भी रहे हैं। आम आदर्मी के लिए इस सर्दी में घर से बाहर निकलना ही मुश्किल होता है,लेकिन यह रोज़ेदारों की हिम्मत है कि वे रात को उठ कर सेहरी करते हैं, सेहरी पकाती हैं और रोज़ेदार रोज़े रख रहे हैं। रोज़े के दौरान रोज़ेदार निर्जल और निराहार रहते हैं।

Home / world / NRI Special : Ramadan 2024 इस देश में बर्फबारी के बीच भी प्रवासी भारतीय रोज़ेदार रख रहे रोज़े, कर रहे काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो