scriptनवरात्रों में नौ दिन तक इन रंगों के वस्त्र पहनकर करें मां की आराधना, मनवांछित फल की पूरी होगी मनोकामना | Wear clothes in different ways in Navaratri and worship the mother | Patrika News
फिरोजाबाद

नवरात्रों में नौ दिन तक इन रंगों के वस्त्र पहनकर करें मां की आराधना, मनवांछित फल की पूरी होगी मनोकामना

— शारदीय नवरात्रे बुधवार से हो रहे प्रारंभ, व्रत की पूजा विधि व उपवास के लिए पढ़ें पत्रिका की ये खास खबर।

फिरोजाबादOct 09, 2018 / 09:21 am

अमित शर्मा

Navratri

Navratri

फिरोजाबाद। शारदीय नवरात्रे बुधवार (कल) यानि 10 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे हैं। इन नौ दिनों तक व्रत और उपवास के साथ माता की पूजा की जाती है, लेकिन कईं लोगों को नियम और पूजा कैसे करें इसके बारे में नहीं पता होता है। पूज करते समय किस प्रकार के वस्त्र धारण करने चाहिए। इसके बारे में आज हम आपको अपनी इस खबर के माध्यम से बता रहे हैं। जानकारी न होने के कारण लोगों को नौ दिनों की तपस्या का पूरा फल भी नही मिल पाता है। नवरात्रि के व्रत और उपवास के साथ पूजा में कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है। इसके अलावा नौ दिनों में क्या करें और किन बातों से बचें इसका ध्यान भी होना चाहिए।
इस प्रकार के वस्त्रों को करें धारण—
प्रतिपदा -पीले रंग के
द्वितीया- हरे रंगे के
तृतीया- स्लेटी रंग के
चतुर्थी- नारंगी रंग के
पंचमी- सफेद रंग के
षष्ठी- लाल रंग के
सप्तमी- नीले रंग के
अष्टमी- गुलाबी रंग के
नवमीं- बैंगनी रंग के वस्त्र धारण कर मां की आराधना करें।
ऐसे करें मां की पूजा—आराधना—
पं. मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन 9 दिनों के व्रत और उपवास का संकल्प लें। इसके लिए सीधे हाथ में जल लेकर उसमें चावल, फूल, एक सुपारी और सिक्का रखें। हो सके तो किसी ब्राह्मण को इसके लिए बुलाएं। ऐसा न हो सके तो अपनी कामना पूर्ति के लिए मन में ही संकल्प लें और माता जी के चरणों में वो जल छोड़ दें।
जल्दी करें स्नान
इन दिनों व्रत-उपवास में सुबह जल्दी उठकर नहाएं और घर की सफाई करें। पूरे घर में गौमूत्र और गंगाजल का छिड़काव करें। उसके बाद माता जी की पूजा करें। पूजा में ताजा पानी और दूध से माता जी को स्नान करवाएं। फिर कुमकुम, चंदन, अक्षत, फूल और अन्य सुगंधित चीजों से पूजा करें और मिठाई का भोग लगाकर आरती करें। नवरात्रि के पहले ही दिन घी या तेल का दीपक लगाएं। ध्यान रखें वो दीपक नौ दिनों तक बुझ न पाएं।
कन्या पूजन करें
उन्होंने बताया कि माता की पूजा के बाद रोज एक कन्या की पूजा करें और भोजन करवाकर उसे दक्षिणा दें। नवरात्रि के दौरान तामसिक भोजन नहीं करें। यानि इन 9 दिनों में लहसुन, प्याज, मांसाहार, ठंडा और झूठा भोजन नहीं करना चाहिए। इन दिनों में क्षौरकर्म न करें। यानि बाल और नाखून न कटवाएं और शेव भी न बनावाएं। इनके साथ ही तेल मालिश भी न करें। नवरात्रि के दौरान दिन में नहीं सोएं। नवरात्रि में सूर्योदय से पहले उठें और नहा लें। शांत रहने की कोशिश करें। झूठ न बोलें और गुस्सा करने से भी बचें। इसके साथ ही मन में किसी के लिए गलत भावनाएं न आने दें। अपनी इंद्रियों का काबु रखें और मन में कामवासना जैसे गलत विचारों को न आने दें। नवरात्रि के व्रत-उपवास बीमार, बच्चों और बूढ़ों को नहीं करना चाहिए। क्योंकि इनसे नियम पालन नहीं हो पाते हैं।

Home / Firozabad / नवरात्रों में नौ दिन तक इन रंगों के वस्त्र पहनकर करें मां की आराधना, मनवांछित फल की पूरी होगी मनोकामना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो