16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 ओडिशा में 18.2 फुट लंबे अजगर को बचाया

ओडिशा में कनिका वन कर्मियों को मंगलवार को राजनगर प्रखंड के इश्वरपुर जीपी के तहत परमानंदपुर गांव में पुआल के ढेर से एक 18.2 फुट लंबे मादा अजगर को बचाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

santosh khachriyawas

Apr 29, 2015

ओडिशा में कनिका वन कर्मियों को मंगलवार को राजनगर प्रखंड के इश्वरपुर जीपी के तहत परमानंदपुर गांव में पुआल के ढेर से एक 18.2 फुट लंबे मादा अजगर को बचाया है।

कनिका वन क्षेत्र के रेंजर आख्य कुमार नायक ने बताया कि परमानंदपुर गांव के संभूनाथ गिरि के घर मवेशियों के रहने के स्थान के पीछे पुआल के ढेर को हिलते हुए देखा।

उसने अन्य ग्रामीणों के साथ मिल कर पुआल के ढेर को हटाया तो उन्हें वहां अजगर दिखाई दिया।

ग्रामीणों से सूचना मिलने पर भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के वनकर्मी अजगर को पकडऩे में कामयाब रहे। 18.2 फुट लंबी इस मादा अजगर का वजन 80 किलो था।

अजगर ने पुआल के ढेर पर लगभग 55 अंडे रखे थे जिसे बाद में वनकर्मियों ने एकत्रित कर लिया तथा अजगर को भीतरकनिका जंगल में छोड़ दिया गया।