
ओडिशा में कनिका वन कर्मियों को मंगलवार को राजनगर प्रखंड के इश्वरपुर जीपी के तहत परमानंदपुर गांव में पुआल के ढेर से एक 18.2 फुट लंबे मादा अजगर को बचाया है।
कनिका वन क्षेत्र के रेंजर आख्य कुमार नायक ने बताया कि परमानंदपुर गांव के संभूनाथ गिरि के घर मवेशियों के रहने के स्थान के पीछे पुआल के ढेर को हिलते हुए देखा।
उसने अन्य ग्रामीणों के साथ मिल कर पुआल के ढेर को हटाया तो उन्हें वहां अजगर दिखाई दिया।
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के वनकर्मी अजगर को पकडऩे में कामयाब रहे। 18.2 फुट लंबी इस मादा अजगर का वजन 80 किलो था।
अजगर ने पुआल के ढेर पर लगभग 55 अंडे रखे थे जिसे बाद में वनकर्मियों ने एकत्रित कर लिया तथा अजगर को भीतरकनिका जंगल में छोड़ दिया गया।
Published on:
29 Apr 2015 01:20 am
