26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदीः 60 लाख खाताधारकों ने जमा किए 7 लाख करोड़ रुपए, सरकार की है सब पर नजर

नोटबंदी के बाद अघोषित धन रखने वालों के पास कर चोरी माफी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) का विकल्प है और अगर वे इसे नहीं चुनते हैं तो वे बच नहीं सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

balram singh

Dec 30, 2016

black money

black money

देश में मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा कर दी थी। ये कदम कालेधन रखने वालों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया था। पर नोटबंदी के बाद 60 लाख व्यक्तियों व कंपनियों ने सात लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा करवाए हैं।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इस तरह पैसे जमा करवाने वाले लोग ये ना सोचे कि बैंक में जमा करवा देने से ही कालाधन वैध हो गया है,सरकार कर का एक-एक पैसा वसूलेगी।

अधिकारियों ने आगे कहा कि ईमानदार लोग परेशान ना हों, लेकिन कालेधन को वैध बनाने की कोशिश करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह के लोगों के खिलाफ हरसंभव कार्रवाई की जानी है।

बचाव का रास्ता एक ही है

अधिकारियों के अनुसार, नोटबंदी के बाद अघोषित धन रखने वालों के पास कर चोरी माफी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) का विकल्प है और अगर वे इसे नहीं चुनते हैं तो वे बच नहीं सकेंगे।

ये भी पढ़ें

image