26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, भारतीय सेना की ताकत हुई दोगुनी

इस मिसाइल की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर से अधिक है। यह 20 मीटर लंबी है और इसका वजन 17 टन है।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Punit Kumar

May 04, 2017

Agni2 Ballistic

Agni2 Ballistic

भारत ने मध्यम दूरी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया। तो वहीं यह लगातार दूसरा दिन था जब भारत ने एक मिसाइल का सफल परीक्षण करने में कामयाब रहा है।

गुरुवार को ओडिशा तट पर बालासोर जिले में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर इंटेग्रेटिड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर 4 से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की विशेषीकृत मिसाइल हैंडलिंग यूनिट स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड (एससीएफ) ने सुबह 10.20 बजे यह परीक्षण किया।

इस मिसाइल की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर से अधिक है। यह 20 मीटर लंबी है और इसका वजन 17 टन है। यह 1,000 किलोग्राम तक भार उठा सकती है। अग्नि-2 मिसाइल में दो ठोस ईंधन और एक पोस्ट बूस्ट व्हिकल है, जो मिसाइल के रिएंट्री व्हिकल से जुड़ा हुआ है। यह 20 मीटर लंबी मिसाइल दो भागों में बंटी हुई है।

तो वहीं सूत्रों के मुताबिक, अग्नि-2 मिसाइल की मारक लक्ष्य से दूरी का अंतर मात्र 1 मीटर से भी कम रहा है। जससे इसकी सटीकता सही अनुमान लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि इस श्रेणी की मिसाइल सबसे पहले साल 2007 में भारतीय सेना के पास थी। लेकिन अब इसका विकसीत मॉडल तौयार किया जा चुका है।

ध्यान हो कि नवंबर 2016 में ओडिशा तट से ही अग्नि 1 का सफल परीक्षण किया गया था। जिसकी मारक क्षमता 700 किमी है।

ये भी पढ़ें

image