19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुशर्रफ ने लादेन को बताया PAK का हीरो, NSA डोवाल बोले- ‘जैसे हीरो, वैसे ही लोग’

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का वीडियो सामने आने के बाद भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोवाल ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

2 min read
Google source verification

image

pawan kumar pandey

Oct 28, 2015

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का वीडियो सामने आने के बाद भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने उन्हें करारा जवाब दिया है। वीडियो में पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कबूला है पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद को प्रशिक्षण देता रहा है। यही नहीं मुशर्रफ ने आतंकी हाफिज सईद और ओसामा बिल लादेन को भी पाकिस्तान का हीरो बताया। इस पर अजीत डोभाल ने निशाना साधते हुए कहा कि जैसे लोग होंगे वैसा ही उनका हीरो होगा।

एनएसए अजित डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज आए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरक्की तभी संभंव है जब वह भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों से संबंध सुधारेगा। तल्ख स्वर में डोवाल ने कहा कि पाकिस्तान जिस भाषा में समझता है, उससे उसी भाषा में बात करनी होगी।

मुशर्रफ ने क्या कहा?
एक पाक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान ने लश्कर ए तयैबा के आतंकियों को जम्मू- कश्मीर में हमले के लिए ट्रेनिंग दी। धार्मिक आतंकवाद को हमने पाला पोसा, ये हमारे लिए फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कहा कि हमने सोवियत संघ को अफगानिस्तान से खदेड़ा, ओसामा को हमने ट्रेनिंग दी और वे हमारे हीरो है। हाफिज सईद के साथ सीमापार कर कश्मीर में जेहाद छेडऩे वाले लोग भी हमारे हीरो है।

पाकिस्तान ने लादेन, जवाहिरी और हक्कानी का किया इस्तेमाल
मुशर्रफ ने दावा किया कि हाफिज सईद और कश्मीर में उसकी भूमिका के लिए नायक की तरह सम्मान दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने ओसामा बिल लादेन, जवाहिरी, जलालुद्दीन हक्कानी को ट्रेनिंग देने के साथ अफगानिस्तान में अपना प्रभाव जमाने के लिए इस्तेमाल किया। मुशर्रफ ने कहा कि हक्कानी भी हमारा हीरो था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। इन आतंकी संगठनों के लिए अलग-अलग हित हैं और जिन्हें एक समान नहीं माना जा सकता। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने भी कहा था कि ओसामा पाकिस्तान में उनके देेश का मेहमान था और सरकार को इसकी पूरी जानकारी थी।




ये भी पढ़ें

image