18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए पनामा पेपर्स लीक मामले में अमिताभ बच्चन ने क्या दी सफाई?

पनामा पेपर्स लीक मामले में एक्टर अमिताभ बच्चन ने सफाई दी है। बिग-गी ने पनामा में एक कंपनी में शामिल होने की बात से इनकार किया। मैं खुद भी जानना चाहता हूं कि इन चारों कंपनियों में मेरा नाम कैसे आया?

less than 1 minute read
Google source verification

image

pawan kumar pandey

Apr 09, 2016

amitabh bachchan on panama papers

amitabh bachchan on panama papers

पनामा पेपर्स लीक मामले में अपना नाम आने पर एक्टर अमिताभ बच्चन ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वह देश के कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और इनकम टैक्स डिमार्टमेंट का सहयोग कर रहे हैं। बिग-गी ने पनामा में एक कंपनी में शामिल होने की बात से एक बार फिर इनकार किया।

अखबार में छपे लेख के संदर्भ में उन्होंने कहा कि लेख में मुझसे जुड़े एक मामले को उठाया गया है, जिस पर इनकम टैक्स और ईडी विभाग पिछले छह-सात साल से जांच कर रहे हैं। अमिताभ ने बताया कि उन्होंने ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से पूछे गए सभी सवालों और नोटिस का गंभीरता से जवाब दिया है। मैं देश के कानून को मानने वाला नागरिक हूं।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत सरकार इस मामले में जांच कर रही है। मैं खुद भी जानना चाहता हूं कि इन चारों कंपनियों में मेरा नाम कैसे आया? उन्होंने कहा कि पिछली रिपोर्ट में जिन चार कंपनियों का मुझे निदेशक बताया गया था, वो उसके निदेशक भी नहीं हैं।

500 से ज्यादा भारतीयों के नाम

बता दें कि पनामा की एक कंपनी मोसेक फोंसेका के एक करोड़ से ज्यादा टैक्स डॉक्यूमेंट्स लीक होने के बाद यह खुलासे हुए है। खुलासे के मुताबिक टैक्स हैवन देशों में दौलत छुपाने वालों में भारत के 500 से ज्यादा लोग शामिल है। जिनमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, डीएलफ के मालिक केपी सिंह और गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी जैसे बड़े लोगों के नाम भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

image