18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केजरीवाल बोले- PM जवाब दें कैसे देश छोड़कर गए माल्या?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैंकों की हजारों करोड़ रुपए की देनदारी के मामले में विजय माल्या के देश छोड़ने की अनुमति पर पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

pawan kumar pandey

Mar 12, 2016

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैंकों की हजारों करोड़ रुपये की देनदारी के मामले में किंगफिशर के मालिक विजय माल्या के देश छोड़ने की अनुमति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।

केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा, 'क्योंकि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है। प्रधानमंत्री को यह जवाब देना चाहिए कि माल्या को देश से जाने की अनुमति क्यों दी गई। सीबीआई उच्च स्तर से मंजूरी मिले बिना अनुमति नहीं दे सकती है। भारतीय स्टेट बैंक समेत 17 बैंकों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर माल्या को देश छोडऩे की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया था।

kejriwal tweet

महाधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने न्यायालय को बताया था कि माल्या दो मार्च को ही देश से बाहर चले गए हैं। बजट में स्वर्ण आभूषण कारोबार पर एक प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगाये जाने पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा है, 'मोदी सरकार ने ज्वैलर्स की पीठ में छुरा भोंका है, मोदी सरकार भी वहीं कर रही है जो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) करता रहा है।' ज्वैलर्स उत्पाद शुल्क लगाए जाने के विरोध में दो मार्च से हड़ताल पर है।




ये भी पढ़ें

image