19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगलादेश के नौसेना प्रमुख चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे

भारत के चार दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे बंगलादेश के नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल मोहम्मद फरीद हबीब ने नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के.धवन के साथ परस्पर सहयोग के कई मुद्दों पर आज विचार विमर्श किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ambuj Shukla

Nov 02, 2015

भारत के चार दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे बंगलादेश के नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल मोहम्मद फरीद हबीब ने नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के.धवन के साथ परस्पर सहयोग के कई मुद्दों पर आज विचार विमर्श किया।

एडमिरल हबीब दो से छह नवम्बर तक भारत की सरकारी यात्रा पर हैं और इस दौरान वह दोनों देशों की नौसेना के बीच मौजूदा सहयोग की समीक्षा करेंगे।

एडमिरल धवन ने दिल्ली पहुंचने पर उनकी औपचारिक अगवानी की और उन्हें साउथ ब्लॉक लॉन में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद उन्होंने एडमिरल धवन के साथ ही तटरक्षक बल के महानिदेशक और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत की।

दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच नौसैनिक सहयोग में कई समुद्री गतिविधियां शामिल हैं। पोर्टब्लेयर में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित किए जाने वाले बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'मिलन' में बंगलादेश की नियमित भागीदारी भी इन गतिविधियों में शामिल है।

भारत और बंगलादेश के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं। भारत दुनिया का पहला राष्ट्र था जिसने बंगलादेश को एक अलग एवं स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दी थी।

भारत और बांग्लादेश की भौगोलिक स्थितियां एक-दूसरे की अर्थव्यवस्थाओं को विकसित करने और नौवहन सुरक्षा को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं।

पिछले साढ़े चार दशक के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए एक व्यापक रूपरेखा तैयार की है।

ये भी पढ़ें

image