जाने-माने ज्योतिष शास्त्री बेजन दारूवाला ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनको अपना हाथ दिखा चुके हैं। दारूवाला ने अपने दावे के सपोर्ट में एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ देख रहे हैं। बता दें कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तांत्रिक के पास जाने को लेकर खासे चर्चा में रहे थे।
बेजन दारूवाला ने रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनको अपना दिखा चुके हैं। जब उनसे इस संबंध में सबूत पेश करने को कहा गया है, तो उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दारुवाला को अपना हाथ दिखा रहे हैं। हालांकि यह फोटो काफी पुराना दिखाई दे रहा है, लेकिन इस बात का पता नहीं चल सका है कि ये फोटो आखिर है कब का?
READ: नीता अंबानी को ट्रैफिक सिग्नल पर मुकेश ने किया था प्रपोज, शादी के बाद भी करती थीं टीचर की जॉबबेजन दारूवाला ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी का हाथ देखकर बताया था कि उनका भविष्य काफी उज्जवल है। गौरतलब है इस फोटो के सामने आने के बाद बिहार में विपक्षी पार्टियां मोदी को घेरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देंगी।
नीतीश का वीडियो वायरलइससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तांत्रिक के साथ वीडियो वायरल हुआ था। भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तांत्रिक के पास देखे जा रहे हैं। हालांकि वीडियो में कोई आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं दे रही लेकिन तांत्रिक बाबा ये कहते दिख रहे हैं कि लालू मुर्दाबाद...। लालू से जब इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि वह खुद सबसे बड़े तांत्रिक हैं।