
बिहार में रोहतास
जिले के डेहरी ऑन सोन थाना के नाला कॉलनी में शुक्रवार को भोजपुरी गायक विकास राय
ने अपने मां और भाई-बहन के साथ आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां
बताया कि सूचना मिलने के बाद जब पुलिस नाला कॉलोनी पहुंची तब विकास राय उनके माता
पिता और भाई बहन की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घर से सल्फास की गोली और मिठाइयां
बरामद की है।
संभवत: विकास और उनके परिवार के सदस्यों ने मिठाई में सल्फास
की गोली मिला कर खा ली थी। सूत्रों ने आत्महत्या कारण पारिवारिक कलह बताया। पुलिस
मामले की छानबीन कर रही है।
Published on:
13 Mar 2015 05:41 am
