27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तृप्ति देसार्इ को मिला बिग बाॅस-10 का आॅफर, धार्मिक स्थलों पर महिलाआें के प्रवेश को लेकर हैं चर्चा में

भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की तृप्ति देसाई को टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने का ऑफर मिला है। तृप्ति देसाई का संगठन भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड धार्मिक स्थलों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर अभियान चला रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Sep 12, 2016

भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की तृप्ति देसाई को टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने का ऑफर मिला है। तृप्ति ने हाल ही में शनि शिंगणापुर मंदिर, नासिक के त्र्यम्बकेश्वर मंदिर के गर्भगृह और हाजी अली दरगाह की मजार पर महिलाओं के प्रवेश को लेकर मुहिम चलाई थी। इसी कारण से वे हाल के दिनों में काफी चर्चाआें में रही हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई की मशहूर हाजी अली दरगाह में महिलाओं को मजार तक जाने की इजाजत का ऐतिहासिक आदेश सुनाया था। इसके साथ ही तृप्ति देसाई का संगठन भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर अभियान चला रहा है।


बिग बॉस 10 जल्द शुरू होने वाला है। यह ऐसा रिएलिटी शो है, जो विवादित हस्तियों को शो में बुलाने को लेकर चर्चा में रहता है। करीब तीन महीने तक चलने वाले इस चर्चित टेलीविजन शो को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर पहुंचने वाले संभावित मेहमानों की चर्चा तेज हो गई है।


बिग बॅास के इस बार के मेहमानों की लिस्ट में सुसाइड करने वाली टीवी कलाकार प्रत्यूषा बनर्जी के ब्वॉयफ्रेंड राहुल की भी चर्चा है। राहुल के भी बिग बॉस के घर में आने की खबरें जोर पकड़ रही हैं। इसके अलावा टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे भी बिग बॉस के घर की शोभा बढ़ा सकती हैं।


इसके साथ ही कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में खास भूमिका निभाने वाले सुनील ग्रोवर का नाम भी चर्चा में है। साथ ही विवादों में रही राधे मां, नौकरानी से रेप के आरोपी एक्टर शाइनी आहूजा, कबीर बेदी और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भी इस रिएलिटी शोे का हिस्सा बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image