10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैना ने की POK में भी म्यांमार जैसी कार्रवाई की मांग

जम्मू-कश्मीर में सुंदरबनी के विधायक रवीन्दर रैना ने कहा है कि भारतीय सेना ने जिस तरह से म्यांमार में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है उसी तरह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचों को भी नेस्तनाबूद किया जाना चाहिए। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

kartikey tiwari

Jul 04, 2015

जम्मू-कश्मीर में सुंदरबनी के विधायक रवीन्दर रैना ने कहा है कि भारतीय सेना ने जिस तरह से म्यांमार में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है उसी तरह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचों को भी नेस्तनाबूद किया जाना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार विधायक रैना ने राजौरी जिले की नौशहरा तहसील में शहीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की याद में सेना की ओर से आयोजित झंगड दिवस कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से म्यांमार में घुसकर नागा और बोडो आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है उसी तरह पीओके में स्थित आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविरों को भी ध्वस्त करना चाहिए ।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब तक भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान यहां तैनात है पाकिस्तान हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि सैयद अली शाह गिलानी जैसे हुर्रियत कांफ्रेस के अलगाववादियों, आईएसआई और आतंकवादियों में से अब किसी को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हमें असली खतरा चीन से है इसलिए उससे निपटने की रणनीति बनाई जानी चाहिए। पाकिस्तान से तो हम पल में निपट लेंगे।'