25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेनका गांधी ने की सोनिया की तारीफ, सुनाया ये किस्सा

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी का अपनी जेठानी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से रिश्ते में तल्खी की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन एक कार्यक्रम में मेनका गांधी उनकी तारीफ करती नजर आईं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Apr 25, 2016

मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में आयोजित डिस्ट्रिक्ट विजिलेंस कमेटी के कार्यक्रम में अधिकारियों को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी की तारीफ की।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद मेनका गांधी से एक अधिकारी ने कहा कि उनके पास भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने के अधिकार ही नहीं है जवाब में मेनका ने सोनिया गांधी से जुड़े एक किस्से को सुनाया और बताया कि कैसे उन्होंने अपने नाम के गलत इस्तेमाल को रोका।

मेनका गांधी ने किस्सा सुनाते हुए कहा कि सोनिया गांधी के एक रिश्तेदार ने जब दुकान खोली तो उसने लोगों को दुकान से सामान खरीदने के लिए कहा क्योंकि वह सोनिया गांधी का रिश्तेदार था। इसके बाद जब यह बात सोनिया गांधी तक पहुंची तो उन्होंने अखबारों में इश्तेहार जारी कर लोगों से कहा कि वे उस शख्स की दुकान पर न जाएं।

कार्यक्रम के दौरान मेनका गांधी ने स्कूलों में भ्रष्टाचार रोकने के मामले में रिश्वत लेने वाले बाबुओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए थे। इसी के जवाब में अधिकारी ने कहा कि उनके पास भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने के अधिकार ही नहीं है।