
बेंगलरू। कनाडा ने बेंगलरू में अपने वाणिज्य दूतावास में वीजा कार्यालय खोला है। कनाडा के आव्रजन और नागरिकता मामलों के मंत्री क्रिस एलेकजेंडर ने मंगलवार को इस कार्यालय का उद्घाटन किया। भारत से कनाडा जाने के इच्छुक लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह कार्यालय खोला गया है।
कार्यालय के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में एलेक्जेंडर ने कहा कि कनाडा हमेशा से उसके यहां आने वाले भारतीयों का स्वागत करता रहा है कनाडा की समृद्धि में इनका बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा वर्ष 2013 में कनाडा ने 13 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किया था। गत वर्ष यह संख्या बढ़कर 18 लाख 50 हजार तक पहुंच गई।
उन्होंने कहा कि जबसे वीजा आवेदन की आनलाइन सुविधा शुरू की गई है यह काम तेजी से होने लगा है। इसमें अब छह महीने या उससे भी कम समय लगता है। एलेक्जेंडर ने कहा कि कनाडा भारत के साथ अपने रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने को लेकर काफी उत्साहित है।
वीजा कार्यालय के खुलने से खासतौर पर सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षेत्र में दोनों देशेां के बीच सहयोग बढेगा और द्विपक्षीय व्यापार में जो कि इस समय 6 अरब डालर का है और अधिक विस्तार होगा।
उन्होंने कहा कि कनाडा ने भारत की कई ऎसी आईटी कंपनियों के साथ करार किए हैं। युवा आईटी पेशेवरों के लिए स्टार्ट अप वीसा की शुरूआत भी की गई है। सामान्य वीजा के नियमों को भी उदार बनाया गया है।
Published on:
20 Jan 2015 02:30 pm
