9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर के कट्टरपंथियों ने पंडितों के बाद अब सिखों को अपने टॉरगेट पर लिया, कश्मीर छोडऩे की दी जा रही है धमकियां

कांग्रेस के रवनीत सिंह ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत में गड़बड़ियां फैला रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में सिखों को खतरा पैदा हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

पाकिस्तान पर भारत में गड़बड़ी फैलाने का आरोप लगाते हुए लोकसभा में बुधवार को एक कांग्रेस सदस्य ने कहा कि कश्मीर से हिंदू पंडितों को विस्थापन के लिए मजबूर किए जाने के बाद अब वहां रह रहे सिखों को भी बाहर निकाला जा रहा है। कश्मीरी कट्टरपंथी अब सिखों को भी कश्मीर छोडऩे की धमकियां दे रहे हैं।

कांग्रेस के रवनीत सिंह ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत में गड़बड़ियां फैला रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में सिखों को खतरा पैदा हो गया है। पहले वहां से हिंदू पंडितों को अपने घरबार छोड़ने को मजबूर किया गया और अब सिखों को कश्मीर से बाहर निकाला जा रहा है।

राजनाथ बोले- पाक से अब जब भी बात होगी तो कश्मीर पर नहीं पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी


उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पंजाब में लगातार सामाजिक वैमनस्य फैलाने वाली घटनाएं हो रही हैं। सिंह ने कहा कि पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक नेता को पंजाब में निशाना बनाया गया। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार पंजाब सरकार के संपर्क में था।

(प्रतीकात्मक चित्र)

पाकिस्तान चाहे कितने पत्र लिख लें, आतंकवाद छिपा नहीं पाएगा - भारत


ये भी पढ़ें

image