
Sakshi Malik creates history
रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली पहलवान साक्षी मलिक पर एक युवक ने भद्दा कमेंट किया है। जिससे लोगों में भारी रोष है। कमेंट करने वाले के खिलाफ स्वदेश सेवा संस्थान नाम के संगठन ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
शिकायत में कहा गया है कि नदीम नाम के एक युवक ने साक्षी के फेसबुक पेज पर अश्लील टिप्पणी की है। अश्लील टिप्पणी के साथ ही उसने धर्म विशेष के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा औऱ तनाव भी है।
एसएसपी जे. रविंदर गौड़ का कहना है कि युवक ने खिलाड़ी के साथ ही एक धर्म विशेष पर भी कमेंट किया है। जिससे लोगों में गुस्सा है औऱ इससे शांति भंग होने का भी खतरा है।
बता दें कि रियो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों की लगातार हार से देश में निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा था। उस समय साक्षी ने कांस्य जीतकर देश को खुश होने का मौका दिया था।
Published on:
24 Aug 2016 07:37 am
