- केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय मंत्री ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में 'राष्ट्र विरोधी' और 'समाज विरोधी' तत्वों की गतिविधियों की जानकारी दी थी। दत्तात्रेय का कहना है- मुझसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल मिला था। इसमें शामिल नेताओं का कहना था कि उन्हें राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी तत्वों ने पीटा है। मैंने उनकी यही बात मंत्रालय तक पहुंचा दी। मुझे नहीं मालूम कि इस पर क्या कार्रवाई की गई।'