हेडली ने बताया- आईएसआई, लश्कर-ए-तैयबा को वित्तीय, सैन्य एवं नैतिक मदद करता है। उसने इस संबंध में आईएसआई के चार अधिकारियों ब्रिज रियाज, कर्नल रियाज, कर्नल शाह, लेफ्टिनेंट हाम्जा और मेजर समर अली की पहचान की। डेविड हेडली ने बताया कि वह लश्कर के साथ आईएसआई के लिए भी काम करता था। मेजर इकबाल ने मुझे ऐसे इंडियन आर्मी के लोगों की भर्ती करने को कहा था जो ISI के लिए जासूस का काम करें।