
भारत का सबसे बड़ा भगोड़ा और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बीमार होने की खबर को उसके सबसे करीबी और दाहिने हाथ माने जाने वाले छोटा शकील ने गलत बताया है। छोटा शकील ने कहा कि भाई एकदम फिट हैं। बता दें कि खबरे आई थी दाऊद इब्राहिम के पैर में गैगरीन हो गया है, जिसका जहर उसके पूरे शरीर में फैल गया है।
दाऊद की बीमारी पर क्या बोला छोटा शकील?
- एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक छोटा शकील ने कहा कि भाई बिल्कुल फिट है।
- डी-कंपनी के कारोबार को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है।
- इंडियन इंटेलिजेन्स एजेंसी के पास गलत खबर है। भाई बिल्कुल फिट है और सेहतमंद है।
दाऊद को गैगरीन होने की खबर आई थी सामने
गौरतलब है कि दाऊद के बीमार होने की खबरे उस समय सामने आई थी जब कराची में क्लिंफटन इलाके में दाऊद के घर पर डॉक्टरों की मौजूदगी का पता चला था। बताया जा रहा था कि डॉक्टर्स गैंगरीन की वजह से दाऊद का पैर काटने पर विचार कर रहे हैं ताकि उसके शरीर में जहर न फैल सके। कराची के लियाकत नेशनल हॉस्पिटल और कम्बाइन्ड मिलिट्री हॉस्पिटल कराची के डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
कहा हैं दाऊद का ठिकाना?
बताया जाता है कि दाऊद इब्राहिम कराची में दो से तीन सेफ हाउस में रहता है। जिनमें व्हाइट हाउस, क्लिफ्टन, हाउस नंबर 37, 30 वीं गली डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी और नूराबाद इलाके में एक बंगला शामिल है। दाऊद इन जगहों से अपने काले साम्राज्य को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। हाल ही में उसने हीरों के कारोबार में भी दस्तक दी है।
Published on:
26 Apr 2016 11:27 am
