21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाऊद का ‘दाहिना हाथ’ छोटा शकील बोला- ‘भाई इज फिट’

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बीमार होने की खबर को छोटा शकील ने गलत बताया है। छोटा शकील ने कहा कि भाई एकदम फिट हैं। बता दें कि खबरे आई थीं दाऊद इब्राहिम के पैर में गैगरीन हो गया है, जिसका जहर उसके पूरे शरीर में फैल गया है।

2 min read
Google source verification

image

pawan kumar pandey

Apr 26, 2016

भारत का सबसे बड़ा भगोड़ा और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बीमार होने की खबर को उसके सबसे करीबी और दाहिने हाथ माने जाने वाले छोटा शकील ने गलत बताया है। छोटा शकील ने कहा कि भाई एकदम फिट हैं। बता दें कि खबरे आई थी दाऊद इब्राहिम के पैर में गैगरीन हो गया है, जिसका जहर उसके पूरे शरीर में फैल गया है।

दाऊद की बीमारी पर क्या बोला छोटा शकील?

- एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक छोटा शकील ने कहा कि भाई बिल्कुल फिट है।

- डी-कंपनी के कारोबार को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है।

- इंडियन इंटेलिजेन्स एजेंसी के पास गलत खबर है। भाई बिल्कुल फिट है और सेहतमंद है।

PHOTOS: ये है दाऊद इब्राहिम की ग्लैमरस बेटी, लेविश लाइफ की हैं शौकीन

दाऊद को गैगरीन होने की खबर आई थी सामने

गौरतलब है कि दाऊद के बीमार होने की खबरे उस समय सामने आई थी जब कराची में क्लिंफटन इलाके में दाऊद के घर पर डॉक्टरों की मौजूदगी का पता चला था। बताया जा रहा था कि डॉक्टर्स गैंगरीन की वजह से दाऊद का पैर काटने पर विचार कर रहे हैं ताकि उसके शरीर में जहर न फैल सके। कराची के लियाकत नेशनल हॉस्पिटल और कम्बाइन्ड मिलिट्री हॉस्पिटल कराची के डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।

READ: दाऊद इब्राहिम के कट सकते हैं दोनों पैर, डॉन मर भी सकता है

कहा हैं दाऊद का ठिकाना?

बताया जाता है कि दाऊद इब्राहिम कराची में दो से तीन सेफ हाउस में रहता है। जिनमें व्हाइट हाउस, क्लिफ्टन, हाउस नंबर 37, 30 वीं गली डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी और नूराबाद इलाके में एक बंगला शामिल है। दाऊद इन जगहों से अपने काले साम्राज्य को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। हाल ही में उसने हीरों के कारोबार में भी दस्तक दी है।

ये भी पढ़ें

image