
defence minister manohar parrikar
गोवा पुलिस ने अदालत को
बताया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ राज्य में उनके मुख्यमंत्री रहते हुए
खजाने को हुए पांच करोड़ रूपए के कथित नुकसान के आरोप की प्रारंभिक जांच की जा रही
है। यह शिकायत वकील और कार्यकर्ता आयर्स रोड्रिग्ज ने की है।
पणजी के
न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी)की नोटिस पर पणजी पुलिस थाने के निरीक्षक
राजेंद्र प्रभुदेसाई ने लिखित जवाब में कहा कि याचिकाकर्ता रोड्रिग्ज की शिकायत पर
शुरूआती जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने 27 फरवरी को जवाब पेश
किया।
रोड्रिग्ज ने पुलिस द्वारा पर्रिकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करने
पर अदालत की शरण ली। आयर्स ने पर्रिकर पर एक रियल एस्टेट प्रमोटर के साथ मिलकर
सरकारी खजाने को लूटने का आरोप लगाया है।
आयर्स ने अपनी शिकायत में पर्रिकर
पर आरोप लगाया है कि उनकी सरकार ने रिएल एस्टेट प्रमोटर की एक इमारत को अत्यधिक
ऊंची दर पर किराए पर लिया, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया गया।
पणजी में छह
फरवरी को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में रोड्रिग्ज ने यह भी दावा किया है कि इमारत को
बिना प्रक्रियाओं का पालन किए 5.5 करोड़ रूपए पर किराए पर लिया गया।
Published on:
03 Mar 2015 04:54 am
